पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ED ने टीएमसी ने शांतनु बनर्जी को किया गिरफ्तार, 24 मार्च तक रिमांड

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी यूथ विंग के नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोलकाता के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया।

 

ED Arrests TMC Leader. पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी यूथ विंग के नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोलकाता के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने टीएमसी नेता को 24 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया है। शांतनु पर आरोप है कि प्राइमरी टीचर सहित ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में पैसे के बदले अवैध तरीके से नौकरियां दिलाईं। ईडी ने कहा कि पहले से ही ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए कुंतल घोष के करीबी शांतनु अवैध गतिविधियों में शामिल हैं।

परिवार के नाम से खरीद संपत्ति

Latest Videos

ईडी की ऑफिशियल रिलीज के अनुसार शांतनु ने परिवार के लोगों के नाम से कई संपत्तियां खरीदी हैं जिसमें कंपनिया और फर्म शामिल हैं। यह भी एक तरह का क्राइम है। इससे पहले ईडी पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। पार्थ चटर्जी टीएमसी के विधायक और एजुकेशन मिनिस्टर रहे हैं। इस स्कैम में इनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी, मानिक भट्टाचार्य और कुंतल घोष को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपी इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं।

संपत्ति भी की गई है जब्त

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने इन गिरफ्तारियों के अलावा करीब 49.80 करोड़ का सोना और करीब 5.08 करोड़ रुपए कीज्वेलरी सीज कर चुकी है। इसके अलावा 48.22 करोड़ रुपए की प्रापर्टी को अटैच किया जा चुका है। अभी तक इस मामले में कुल 111 करोड़ रुपए की संपत्ति पकड़ी गई है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय लगातार मामले की जांच भी कर रहा है।

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि साल 2012 से लेकर 2022 तक सिर्फ प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल में 500 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला किया गया है। इसके साथ ही राज्य में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में भी बड़े पैमाने पर घालमेल किया गया है। राज्य की सत्ता पर 2011 से तृणमूल कांग्रेस काबिज है और 2012 से यह घोटाले शुरू हुए।

यह भी पढ़ें

श्रीनगर में ईडी की छापेमारी: पढ़ाई के नाम पर आतंकियों के लिए धन उगाही करने वाले 9 गिरफ्तार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun