Fact Check: महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की बांट रही सरकार, जाने वायरल हो रहे दावे की सच्चाई?

Published : Sep 05, 2025, 06:00 PM IST
free solar atta chakki fact check

सार

यूट्यूब पर वायरल हो रहे एक शॉर्ट्स वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘फ्री सोलर आटा चक्की योजना 2025’ के तहत महिलाओं को मुफ्त में आटा चक्की बांट रही है। फैक्ट चेक में ये दावा और वीडियो पूरी तरह फर्जी निकले हैं। 

Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कई पोस्ट अक्सर फर्जी होती हैं। कई बार इनमें शॉर्ट्स वीडियो भी होते हैं, जिनमें सरकारी योजनाओं से जुड़ी फेक जानकारी होती है। लोग इनके चक्कर में पड़कर अपना नुकसान तक करा बैठते हैं। ऐसी ही एक फर्जी पोस्ट एक यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रही है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा फ्री में सोलर आटा चक्की देने की बात कही गई है।

वायरल पोस्ट में क्या किया जा रहा दावा?

यूट्यूब चैनल Sarkariyojana045 के एक वीडियो शॉर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा फ्री सोलर आटा चक्की योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क आटा चक्की दी जाती है। इसके लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जरूरत है। सरकार ‘फ्री सोलर आटा चक्की योजना 2025’ के तहत महिलाओं को ये सुविधा दे रही है।   

ये भी देखें : Fact Check: स्वास्थ्य शिक्षा अभियान के तहत कई राज्यों में बंपर नौकरियां, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

 

 

क्या है हकीकत?

पीआईबी फैक्ट चेक में ये पोस्ट पूरी तरह फर्जी निकली है। केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की आधिकारिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://myscheme.gov.in पर विजिट कीजिए।

निष्कर्ष?

सरकारी योजना से जुड़ी किसी भी स्कीम पर भरोसा करने से पहले उसे वेरिफाई करें। खासकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट, वीडियो पर आंख मूंदकर कतई यकीन न करें, क्योंकि ये फर्जी हो सकते हैं। सभी तरह की सरकारी योजनाओं के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल माय स्कीम को जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें : Fact Check: जापान की मैग्लेव ट्रेन से भी ज्यादा खर्च में बना बनारस का रोपवे, क्या है सच्चाई?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव
आंध्र प्रदेश बस हादसा: अल्लूरी जिले में भयानक दुर्घटना, 15 तीर्थयात्रियों की मौत