Fact Check: मोदी सरकार दे रही 3 महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज, जानें वायरल मैसेज का सच

Published : Sep 28, 2025, 07:34 PM ISTUpdated : Sep 28, 2025, 07:37 PM IST
mobile recharge fact check

सार

व्हाट्सऐप पर इन दिनों एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि पीएम मोदी देश के हर एक यूजर को 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रहे हैं। फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह फर्जी निकला है। सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। 

Fact Check: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के फर्जी मैसेज, पोस्ट या वीडियो वायरल होती रहती हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों खूब फारवर्ड किया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा 3 महीने के लिए मुफ्त मोबाइल रिचार्ज कराने की बात कही जा रही है। अगर आपके पास भी कुछ इसी तरह का मैसेज आया है, तो इस पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। ये पूरी तरह फेक है।

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा?

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 'बीजेपी फ्री रिचार्ज योजना' के तहत नरेन्द्र मोदी सभी भारतीय मोबाइल यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Fact Check: महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की बांट रही सरकार, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?

 

 

क्या है हकीकत?

पीआईबी फैक्ट चेक की जांच-पड़ताल में ये मैसेज पूरी तरह फर्जी निकला है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। यह एक धोखाधड़ी वाला संदेश है, जो लोगों को गुमराह करने और ठगने के लिए फैलाया जा रहा है। सतर्क रहें! कभी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें या अपनी व्यक्तिगत जानकारी अज्ञात स्रोतों से शेयर न करें। ऐसे दावों पर विश्वास करने या उन्हें फॉरवर्ड करने से पहले हमेशा ऑफिशियल सरकारी वेबसाइट से उनकी पुष्टि जरूर कर लें।

निष्कर्ष

पब्लिक को गुमराह करने और झूठ फैलाने के इरादे से फारवर्ड किए जा रहे इस तरह के मैसेजेस से अलर्ट रहें। ये आपको ठगने और नुकसान पहुंचाने की साजिश हो सकती है। इस तरह के मैसेज आगे बढ़ाने से पहले कंटेंट की पुष्टि जरूर करें और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए +91 8799711259 या factcheck@pib.gov.in पर कॉन्टैक्ट करें।

ये भी पढ़ें : Fact Check: खून की कमी दूर करने सरकार ने शुरू की 'ब्लड ऑन कॉल' स्कीम? जानें वायरल मैसेज की हकीकत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन की यात्रा से भारत को क्या-क्या मिला? 15 प्वाइंट में जानें सबकुछ
शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते