सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने खून की कमी को दूर करने के लिए ‘ब्लड ऑन कॉल’ स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया है। फैक्ट चेक में ये पोस्ट पूरी तरह फर्जी निकली है।

Fact Check: सोशल मीडिया सूचनाएं देने के साथ ही भ्रामक जानकारियां शेयर करने का भी अड्डा बन गया है। कई यूट्यूब चैनल, एक्स हैंडल और तमाम दूसरे तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों तक गलत जानकारियां पहुंचा रहे हैं। कई बार तो लोग इनके झांसे में आकर अपना भारी नुकसान भी करा बैठते हैं। इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें खून की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का दावा किया जा रहा है।

वायरल पोस्ट में क्या किया जा रहा दावा?

सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने ब्लड की कमी को दूर करने के लिए पूरे देश में 'ब्लड ऑन कॉल' नाम से 104 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, जिसका मकसद फोन पर ही जरूरत का ब्लड उपलब्ध कराना है।

ये भी पढ़ें : Fact Check: रक्षा मंत्री ने कबूली 4 राफेल गिरने की बात, खुल गई पाकिस्तान के फर्जी वीडियो की पोल

Scroll to load tweet…

क्या है हकीकत?

PIB फैक्ट चेक टीम ने जब इस वायरल पोस्ट की जांच-पड़ताल की तो ये पूरी तरह फर्जी निकली। भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं चलाया जा रहा है। हालांकि, 104 नंबर कुछ राज्यों में अलग-अलग हेल्पलाइन सर्विसेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

निष्कर्ष

ब्लड ऑन कॉल के लिए जरूरी हेल्पलाइन 104 के नाम से वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह भ्रामक है। इसके झांसे में आकर ब्लड के नाम पर आप अनजान लोगों को किसी भी तरह का पैसा न दें। इस तरह की कोई भी संदिग्ध पोस्ट, मैसेज या वीडियो नजर आता है तो आप व्हाट्सएप नंबर +91 8799711259 या फिर factcheck@pib.gov.in पर मेल करके उसकी जानकारी दे सकते हैं।

ये भी देखें : Fact Check: महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की बांट रही सरकार, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?