1200 फर्जी डॉक्टरों का भंडाफोड़: 8वीं पास चला रहे अस्पताल, 70 हजार में डिग्री

Published : Dec 05, 2024, 11:07 PM IST
Fake doctor

सार

गुजरात पुलिस ने फर्जी डिग्री वाले 14 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। ये 8वीं पास डॉक्टर 70 हजार में डिग्री खरीदकर प्रैक्टिस कर रहे थे। पुलिस ने रैकेट के सरगना को भी पकड़ लिया है।

Fake doctors arrested: गुजरात पुलिस ने फर्जी डिग्री वाले फर्जी डॉक्टर्स के गैंग का पर्दाफाश किया है। सूरत पुलिस ने 14 फर्जी डिग्रीधारक कथित डॉक्टर्स को भी अरेस्ट किया है। 8वीं पास ये डॉक्टर्स बड़ी-बड़ी डिग्रियां बोर्ड पर लिखवाकर प्रैक्टिस कर रहे थे। इनके पास से मेडिकल की डिग्री भी बरामद हुई जोकि फेक बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए रैकेट के पास 1200 फर्जी डिग्रियों को डेटाबेस भी मिला है। टीम ने मेडिकल की फर्जी डिग्री बांटने वाले रैकेट के सरगना को भी अरेस्ट करने में सफलता पायी है।

70 हजार रुपये में दे देते थे सर्टिफिकेट

पुलिस ने रैकेट के सरगन डॉ.रमेश गुजराती को अरेस्ट करने के साथ बड़ा खुलासा किया है। ये लोग 8वीं पास लोगों को भी ग्रेजुएट की डिग्री बांट कर उनको मेडिकल का सर्टिफिकेट दे देते थे। मेडिकल की डिग्री के लिए 70 हजार रुपये एकमुश्त जमा कराते थे। पुलिस को रैकेट के डेटाबेस से 1200 से अधिक फर्जी डिग्रियां बरामद की हैं। पुलिस ने 14 फर्जी डिग्रीधारकों को भी अरेस्ट किया है जिन्होंने इस रैकेट से डिग्री खरीदी थी। अधिकतर 8वीं पास या उससे कम पढ़ाई किए हैं।

इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिसीन गुजरात का डिग्री देते थे

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया गैंग, बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिसीन गुजरात (BEHM) की डिग्री बांटता था। पुलिस टीम ने गैंग के ठिकानों से सैकड़ों आवेदन, डिग्री व सर्टिफिकेट, स्टैंप आदि दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरोह का भंड़ाफोड़ करने वाली पुलिस टीम ने बताया कि फर्जी डिग्रीधारक धड़ल्ले से एलोपैथिक प्रैक्टिस कर रहे थे। जबकि गुजरात सरकार ऐसी कोई डिग्री जारी नहीं करती है। फर्जीवाड़ों ने एक वेबसाइट भी बना रखी थी जिससे डिग्री की वैधता पर कोई सवाल न उठ सके। इस फर्जी वेबसाइट पर डिग्रियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता था। रैकेट ने पांच लोगों को काम पर रखा था। इन पांचों को इलेक्ट्रो-होम्योपैथी में ट्रेनिंग दी गई और तीन साल से भी कम समय में कोर्स पूरा कराकर डिग्री दे दी गई। इसके बाद इनको इलेक्ट्रो-होम्योपैथी मेडिसीन लिखने की ट्रेनिंग दी गई थी।

फर्जी डिग्री का शक हुआ तो आयुष मंत्रालय की डिग्री देने लगे

पुलिस ने बताया कि जब फर्जी डॉक्टरों को लेकर लोग सवाल करने लगे, डिग्रियों पर सवाल उठने लगे तो रैकेट ने योजना बदल दी और गुजरात आयुष विभाग द्वारा जारी की गई डिग्री देने लगे। दावा किया कि BEHM बोर्ड और गुजरात के आयुष विभाग ने समझौता किया है। दावा किया गया कि इस प्रमाण पत्र के साथ, वे बिना किसी समस्या के एलोपैथी, होम्योपैथी और आरोग्य का अभ्यास कर सकते हैं। पेमेंट के 15 दिनों में डिग्रियां दे दी जाती। हर साल डॉक्टर्स को 5 हजार से 15 हजार रुपये भुगतान कर रिन्यूवल कराना पड़ता।

यह भी पढ़ें:

सालगिरह पर बेटे का खौफनाक तोहफा, दिल्ली की दिल दहलाने वाली ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: परेड में उतरे भारतीय सेना के अनदेखे योद्धाओं की 5 दमदार तस्वीरें
Republic Day 2026: टैंक, ड्रोन और रोबोट… कर्तव्य पथ पर दिखा इंडियन आर्मी का पावर शो