सालगिरह पर बेटे का खौफनाक तोहफा, दिल्ली की दिल दहलाने वाली ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री

Published : Dec 05, 2024, 06:32 PM IST
knife

सार

दिल्ली के नेब सराय में एक बेटे ने अपने माता-पिता की सालगिरह पर खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया। बॉक्सर बेटे ने मां-बाप और बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Horrible gift by son to Parents: दिल्ली में एक बेटे ने अपने माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी पर खौफनाक गिफ्ट दिया। बेटे के अनोखे सेलिब्रेशन ने दिल्ली पुलिस को हैरान कर दिया है। रिटायर्ड आर्मी मैन के परिवार में हुई इस घटना ने पूरे मुहल्ले में सनसनी पैदा कर दी है। पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपी युवक को भी अरेस्ट कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के नेब सराय में बीते 4 दिसंबर को एक घर में तीन लाशों ने सनसनी पैदा कर दी। पुलिस को 20 वर्षीय अर्जुन ने फोन कर अपने घर में खौफनाक हत्याकांड की जानकारी दी। उसने पुलिस को अपने पिता राजेश कुमार (51), मां कोमल (46) और बहन कविता (23) की हत्या के बारे में बताया। बेटे ने बताया कि जब वह मार्निंग वॉक से घर लौटा तो परिवार के तीन सदस्यों खून से सनी लाश जमीन पर पड़ी थी।

एक पॉश एरिया में तीन-तीन लोगों की एक घर में हत्या ने पुलिस की पेशानी पर बल ला दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक से लेकर अन्य एक्सपर्ट्स मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। लेकिन पुलिस को घटनास्थल से लूटपाट, चोरी या किसी अन्य प्रकार की इस तरह की घटना के कोई सबूत नहीं मिले। सीसीटीवी को भी खंगाला। फुटेज में भी किसी व्यक्ति के अंदर चुपके से या जबरिया प्रवेश का कोई सबूत नहीं मिल सका। ज्यों-ज्यों पुलिस जांच को आगे बढ़ रही थी, कोई सबूत न मिलने से उनके माथे पर बल पड़ता जा रहा था। अधिकारी हैरान और परेशान कि आखिर तीन-तीन हत्याएं हुई कैसे?

पुलिस ने पड़ोसी विवाद एंगल भी खंगाला

घर में कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने दूसरी ओर जांच की दिशा मोड़ी। पड़ोसियों या किसी से विवाद के बारे में खंगालने लगी। लेकिन डकैती, चोरी या लूटपाट की तरह यह एंगल भी फुस्स हो गई। परिवार और उनके पड़ोसियों के बीच किसी विवाद के कोई सबूत नहीं मिले। न ही किसी व्यक्तिगत दुश्मनी की ओर कोई सबूत मिले।

पुलिस की हैरानी बढ़ती जा रही थी...

कई एंगल खंगालने के बाद पुलिस की हैरानी बढ़ती जा रही थी। अधिकारियों पर भी ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का प्रेशर बढ़ रहा था। पुलिस ने एक बार फिर नए सिरे से जांच का फैसला किया। अब घर का कोना-कोना तलाशने के बाद बॉक्सर बेटा अर्जुन से एक बार फिर पूछताछ का निर्णय लिया। पुलिस की जांच में अर्जुन के बयान में काफी विरोधाभास दिखा। पुलिस को शक हुआ। उसने जांच को इसी दिशा में बढ़ाने का फैसला किया।

पहले किया खूब गुमराह लेकिन...

पुलिसिया पूछताछ में अर्जुन भी खूब चाल चलता रहा। पुलिस को काफी हद तक गुमराह करने की कोशिश करता रहा। लेकिन लगातार हुई पूछताछ के बाद आखिरकार वह टूट गया और वह कुछ ऐसा कहा जिससे पुलिस को यह यकीन हो गया कि जांच की दिशा सही चल रही। पुलिस ने इसके बाद कड़ाई की तो वह टूट गया और पूरी अपराध कथा सामने रख दी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 20 वर्षीय अर्जुन ने पुलिस के सामने कथित तौर पर सारे गुनाह कबूल लिए। पुलिस ने बताया कि अर्जुन ने बयान दिया कि उसने माता-पिता और अपनी बहन की हत्या की है। पुलिस का दावा है कि ट्रेंन्ड स्टेट लेवल बॉक्सर अर्जुन ने बेहद सावधानीपूर्वक परिवार के सदस्यों की हत्या की प्लानिंग की। उसने इसके लिए अपने माता-पिता के सालगिरह वाला दिन चुना।

मां-बाप के सालगिरह पर खौफनाक अंजाम

पुलिस ने बताया कि अर्जुन ने अपने माता-पिता की शादी एनिवर्सरी पर हत्याकांड को अंजाम दिया। माता-पिता की सालगिरह के दिन सुबह उसने चाकू से मां-बाप और बहन को चाकू घोंपकर मार डाला। सोते समय तीनों की हत्या करने के बाद अर्जुन कथित तौर पर मार्निंग वॉक पर निकल गया। सुबह साढ़े पांच बजे हुई इस हत्या के बारे में पुलिस ने बताया कि वॉक पर जाने के पहले मां-बाप को विश करने की बात कहते हुए वह लौटने पर सभी सदस्यों की हत्या का दावा करता रहा। एक पड़ोसी ने बताया कि जब वे लोग हत्या के बाद अर्जुन के चिल्लाने की आवाज सुने तो दौड़े हुए आए। बेटे ने हमें बताया कि वह सुबह टहलने गया था और जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि उसके माता-पिता और बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और चारों तरफ खून फैला हुआ था। उसने हमें बताया कि यह उनकी शादी की सालगिरह थी और उन्हें शुभकामनाएँ देने के बाद बाहर चला गया।

पुलिस ने बतायी ट्रिपल मर्डर की वजह?

पुलिस ने बताया कि अर्जुन को अपने फौजी पिता और मां-बहन का उसके प्रति व्यवहार पसंद नहीं था। उसकी गलतियों पर पिता उसे पड़ोसियों के सामने ही डांटने लगते थे। यह उसे नागवार लगती थी। पुलिस ने दावा किया कि अर्जुन पूछताछ में बताया कि उसके पिता उसको डांटते रहते थे। हाल ही में एक घटना हुई जिसमें उसके पिता ने उसे पड़ोस में डांटा और पीटा। यह पिटाई उसे आहत कर गई। दूसरों के सामने इस अपमान के कारण, वह बहुत अपमानित महसूस करता था और बदला की भावना से भर गया। इसी बीच उसने सुना कि उसके माता-पिता, सारी संपत्ति से उसे बेदखल कर उसकी बहन के नाम करने जा रहे हैं। पिता ने अपनी संपत्ति उसकी बहन कविता को देने का फैसला किया तो अर्जुन ने हत्या की प्लानिंग कर उसे अंजाम दिया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर साउथ रेंज एसके जैन ने बताया कि पूछताछ में अर्जुन ने हत्याकांड को कबूल लिया है।

यह भी पढ़ें:

सीरियल किलर निकला तांत्रिक, पैसे चौगुने होने का लालच देकर यूं की हत्याएं

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: परेड में उतरे भारतीय सेना के अनदेखे योद्धाओं की 5 दमदार तस्वीरें
Republic Day 2026: टैंक, ड्रोन और रोबोट… कर्तव्य पथ पर दिखा इंडियन आर्मी का पावर शो