सार

गुजरात के एक तांत्रिक यूट्यूबर को व्यापारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जाँच में पता चला कि वह एक सीरियल किलर है जिसने पैसे चौगुना करने का झांसा देकर कई लोगों की हत्या की है।

अहमदाबाद। गुजरात के साणंद के एक व्यापारी की हत्या और उसके पैसे लूटने की साजिश रचने के आरोप में वेजलपुर से 42 साल के तांत्रिक और यूट्यूबर नवलसिंह चावड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नवलसिंह सीरियल किलर है।

मामले की जांच कर रही सरखेज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवलसिंह ने 2023 में सुरेंद्रनगर में एक परिवार के तीन लोगों और 2021 में एक व्यक्ति की हत्या की थी। वह लोगों को पैसे चौगुने करने का झांसा देता था। जो इसकी बात में आते उससे खास तांत्रिक अनुष्ठान करने के लिए कहता था। इस दौरान वह अनुष्ठान कराने वाले की हत्या कर देता और पैसे लेकर भाग निकलता था।

कारोबारी अभिजीत सिंह राजपूत की हत्या करने वाला था तांत्रिक

अहमदाबाद के वेजलपुर पुलिस चौकी के पास अक्षरधाम सोसायटी में रहने वाले वधावन निवासी नवलसिंह चावड़ा को मंगलवार देर रात पकड़ा गया था। वह 29 साल के कारोबारी अभिजीत सिंह राजपूत की हत्या करने वाला था। चावड़ा को जानने वाले एक पीड़ित के भाई ने इस योजना का भंडाफोड़ किया।

पैसे चौगुना करने का दावा कर कराता था तांत्रिक अनुष्ठान

अपने पिछले पीड़ितों की तरह चावड़ा ने अभिजीत के दावा किया था कि वह उसके पैसे चौगुना कर देगा। इसके लिए तांत्रिक अनुष्ठान करना होगा। सरखेज पुलिस इंस्पेक्टर आर के धूलिया ने कहा कि चावड़ा खुद को देवी का 'भुवा' कहता है। वह अनुष्ठान के दौरान जहर देकर लोगों की हत्या कर देता था। राजपूत उसका दूर का रिश्तेदार था। चावड़ा ने उससे मुमतपुरा में तांत्रिक अनुष्ठान कर पैसे चौगुने करने का वादा किया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें यह भी पता चला है कि 2023 में चावड़ा ने एक परिवार के तीन सदस्यों दीपेश पटाडिया, उसकी पत्नी पारुल और उनकी बेटी उत्सवी की हत्या कर दी थी। उनके शवों को दूधरेज नहर में फेंक दिया था। सुरेन्द्रनगर पुलिस ने मार्च 2024 में इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मानते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था। यह परिवार भी चावड़ा को जानता था। परिवार को आखिरी कॉल आरोपी की तरफ से आई थी। सुरेंद्रनगर पुलिस ने चावड़ा से पूछताछ की थी, लेकिन बाद में मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।