कोविन ऐप सिस्टम को हैक करने की खबरें झूठीं, सरकार ने कहा फिर भी जांच करेंगे

Published : Jun 11, 2021, 10:16 AM ISTUpdated : Jun 11, 2021, 10:22 AM IST
कोविन ऐप सिस्टम को हैक करने की खबरें झूठीं, सरकार ने कहा फिर भी जांच करेंगे

सार

कोरोना टीकाकरण अभियान के रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार किए गए कोविन ऐप सिस्टम को हैक करने की खबरों का सरकार ने खंडन किया है। सरकार ने कहा कि वैक्सीन से संबंधित पूरा डेटा सुरक्षित है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चलाई गई थीं। सरकार ने कहा है कि फिर भी वो इस मामले की जांच कराएगी।

नई दिल्ली. देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए कोविन ऐप(COWIN) सिस्टम के हैक किए जाने की खबरों का सरकार ने खंडन किया है। सरकार ने कहा कि वैक्सीनेशन का पूरा डेटा सुरक्षित है। इसके बावजूद मामले की जांच कराई जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले कम्प्यूटर इमरजेसी रिस्पाँस टीम मामले की जांच करेगी।

सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी झूठी खबर
कोविन के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई गईं भ्रामक खबरों की तरफ सरकार का ध्यान गया था। लिहाजा इस मामले की जांच कराई जा रही है। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिस डेटा के लीक होने की खबर फैलाई जा रही थी, वो कोविन में संग्रहित ही नहीं है।

कोविन ऐप को हैक नहीं किया जा सकता है
कोविन के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने कहा ने कहा है कि कोविड का डेटा किसी दूसरे संस्थान से शेयर नहीं किया जा सकता है।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना