मुंबई नकली वैक्सीन केस, 25 जून तक पुलिस कस्टडी में भेजे गए चारों आरोपी, कैम्प लगाकर लोगों को ठगा था

मुंबई के कांदिवली इलाके की हीरानंदानी सोसायटी में रहने वाले 390 लोगों को नकली वैक्सीन लगाकर 5 लाख रुपए ठगने के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
 

मुंबई. मुंबई के फर्जी वैक्सीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 4 आरोपियों को 25 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में नकली वैक्सीन का सप्लायर मप्र के सतना से पकड़ा गया।इन ठगों ने कांदिवली की हीरानंदानी सोसायटी में वैक्सीनेशन कैम्प के बहाने लोगों को नकली वैक्सीन लगाकर करीब 5 लाख रुपए ठग लिए थे।

यह है पूरा मामला

Latest Videos

ठगी का शिकार बने 390 लोगों को जब वैक्सीन लगने के बाद भी कोई लक्षण नहीं दिखे। जैसे-हाथ दर्द या बुखार नहीं आया, तब उनका माथा ठनका। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पकड़ा गया एक आरोपी राजेश पांडेय मुंबई के एक टॉप अस्पताल में कर्मचारी है। अस्पताल प्रबंधन ने इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की है। दूसरा संजय गुप्ता नाम आरोपी ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ा है। गुप्ता ही वैक्सीनेशन के नाम पर लोगों को इकट्ठा करता था। तीसरा शख्स महेंद्र सिंह मुंबई में एक मेडिकल एसोसिएशन का पूर्व प्रमुख है। इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया है।

30 मई को लगाया था कैम्प
आरोपियों ने 30 मई को हीरानंदानी सोसायटी परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया था। इसमें एक डोज के लिए 1260 रुपए लिए गए। राजेश पांडे ने खुद को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का प्रतिनिधि बताया था। इस कैम्प का मैनेजमेंट संजय गुप्ता संभाल रहा था। महेंद्र सिंह ने पैसों का कलेक्शन किया था।

जब लक्षण नहीं दिखे, तब शक हुआ
पीड़ितों ने बताया कि जब वैक्सीनेशन के बाद कोई लक्षण नहीं दिखे, तो ताज्जुब हुआ। किसी को बुखार नहीं आया और न ही हाथ दर्द हुआ। कैम्प के दौरान किसी का फोटो भी नहीं लिया  गया था। जब सर्टिफिकेट की बात की, तो करीब 15 दिन बाद अलग-अलग अस्पतालों जैसे-नानावटी, लाइफ लाइन, नेस्को बीएमसी टीकाकरण केंद्र की तरफ से सर्टिफिकेट जारी किए गए। लेकिन जब इनसे संपर्क किया गया, तब मालूम चला कि ये फेक हैं। मामले की जांच कर रहे सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बाबासाहेब सालुंके ने बताया कि इस संबंध में तेजी से जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें
दिल्ली में 'अनलॉक' के बीच उड़ रहीं गाइड लाइन की धज्जियां, HC ने लगाई फटकार-यह तीसरी लहर को न्यौता

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह