सार
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद दिल्ली में कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन हटना शुरू हुआ है। लेकिन इस बीच बाजारों में उमड़ी रही भीड़ ने सरकार के इंतजामों की पोल खोल दी है। इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है।
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही कई राज्यों ने लॉकडाउन में छूट देना शुरू कर दी है। दिल्ली में भी कुछ शर्तों के साथ अनलॉक शुरू हुआ है। लेकिन इस दौरान बाजारों में उमड़ रही भीड़ ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया
बाजारों में उमड़ती भीड़ पर अंकुश नहीं लगा पाने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का ऐसा उल्लंघन तीसरी लहर को बढ़ावा देगा।
दिल्ली में कोरोना का हाल
दिल्ली में अब तक 14.31 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 14 लाख से अधिक ठीक हो चुके हैं। इस समय 2500 से अधिक एक्टिव केस हैं। कोरोना से दिल्ली में करीब 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 63.5 लाख वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें
एक दिन में मिले 67 से अधिक केस, 2329 की मौत, लॉकडाउन में छूट मिलते ही शराब की दुकानों पर लगीं लाइनें
2 महीने बाद सबसे कम 1590 मौतें, 73 दिन में एक्टिव केस भी हुए 8 लाख से कम, एक दिन में मिले 62 हजार केस
COVID19 pic.twitter.com/6zv6zBq9dA