'हेडफोन के चलते भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला...' जानें वायरल हो रहे इस मैसेज का सच

वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ एक शख्स को बुरी तरह से पीट रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने का है, जहां एक मदरसा शिक्षक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि दिल्ली पुलिस ने लल्लन और सरफराज नामक दो लोगों को इस घटना में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया।
 

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने एक मदरसा शिक्षक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। वीडियो को कई पत्रकारों ने भी शेयर किया है। लेकिन वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फेक है।    

वीडियो में क्या है? 
वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ एक शख्स को बुरी तरह से पीट रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने का है, जहां एक मदरसा शिक्षक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि दिल्ली पुलिस ने लल्लन और सरफराज नामक दो लोगों को इस घटना में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया।

Latest Videos

वायरल पोस्ट का सच क्या है?
-  जो वीडियो ट्वीट किया गया है वह उत्तर प्रदेश के मेरठ का है न कि पुरानी दिल्ली का। चलती बस में एक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में उग्र भीड़ द्वारा उस व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की गई थी। 
- लेकिन वीडियो के साथ जो लिखा गया है वो सच है। एक मदरसा शिक्षक को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास दुकानदारों ने सोमवार रात (26 अगस्त, 2019) को पीटा था। विवाद हेडफोन की कीमत को लेकर हुआ था। 

कैसे पता चला वीडियो का सच?
- इस घटना के बारे में दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह से बात की गई। उनसे पूछा गया कि  क्या वायरल वीडियो मदरसा शिक्षक की पिटाई का है। उन्होंने कहा, यह वीडियो मेरठ का है। 
- वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर एक बोर्ड दिखता है, जिसपर  'सारा होटल बार एंड रेस्तरां' लिखा हुआ है। जब गूगल पर इस रेस्टोरेंट को खोजा गया तो तो वो मेरठ का निकला। 
- गूगल पर 'Mob thrashed man in Meerut' सर्च किया गया तो बिजनेस स्टैंडर्ड और महाराष्ट्र टाइम्स सहित कई जगहों पर वायरल वीडियो मिल गया, जो वायरल हो रहा है। 
- इस रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने चलती बस में लड़की से छेड़छाड़ की। जब बस रुकी तो लड़की ने अपने परिवारवालों को बता दिया। इसके बाद उन्होंने उस आदमी की पिटाई की। वह शख्स अब पुलिस की गिरफ्त में है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।