लोकतंत्र की दुश्मन हैं परिवारवादी पार्टियां, नहीं करतीं गरीबों की परवाह, तिजोरी भरना ही इनका काम: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को हैदराबाद में एक रैली को संबोधित किया। पीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। पीएम ने इस दौरान परिवारवादी दलों पर खुलकर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोकतंत्र की दुश्मन हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2022 8:24 AM IST / Updated: May 26 2022, 03:46 PM IST

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर खुलकर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की दुश्मन हैं। विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद युवाओं के सपनों को कुचलता है। ऐसी पार्टियां सिर्फ अपनी तिजोरी भरती हैं। 

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव को निशाने पर लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन पार्टियों को गरीब लोगों की परवाह नहीं है। उनकी राजनीति इस बात पर केंद्रित है कि एक परिवार कैसे सत्ता में रह सकता है और जितना हो सके लूट सकता है। तेलंगाना के लिए संघर्ष इसलिए नहीं किया गया था कि एक परिवार हर संभव तरीका अपनाकर सत्ता में बना रहे।

Latest Videos

नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंशवादी पार्टियों के कारण देश के युवाओं को राजनीति में मौका नहीं मिल रहा है। परिवार आधारित राजनीति सिर्फ एक राजनीतिक समस्या नहीं है बल्कि लोकतंत्र और हमारे देश के युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है। हमारे देश ने देखा है कि भ्रष्टाचार कैसे एक परिवार को समर्पित राजनीतिक दलों का चेहरा बन जाता है।

बदलाव लाना चाहते हैं तेलंगाना के लोग
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों अलग-अलग चुनावों में भाजपा की जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तेलंगाना में अब लोगों ने मन बना लिया है कि बदलाव लाना है। तेलंगाना में अब भाजपा तय है। साथियों भाजपा ने पिछले 8 सालों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश की निरंतर सेवा की है। गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और माताओं-बहनों के जीवन में बेहतरी के लिए हमने काम किया है। 

यह भी पढ़ें-  ISB हैदराबाद में नरेंद्र मोदी ने कहा- पहले थी राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी, आज देश में लगातार हो रहा रिफॉर्म

करोड़ों गरीबों का सपना हो रहा साकार
पीएम ने कहा कि देश का सम्मान देश के गरीब, मजदूर और किसान के सम्मान से जुड़ा है। आज गरीब से गरीब व्यक्ति भी सपने देख सकता है। स्वाभिमान से जीवन जीने का प्रयास कर सकता है। हमने हर गरीब को शौचालय देने का वादा किया और उसे पूरा किया। हमने गरीबों को देश की आर्थिक मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया और जन धन योजना से उसे पूरा किया। गरीब माताओं और बहनों को धूएं से आजादी और पक्का घर देने की बात कही। आज करोड़ों गरीबों का यह सपना साकार हो रहा है। किसानों को उनके खातों में किसान सम्मान निधि के रूप में नई ताकत मिल रही है।

यह भी पढ़ें- Indian Navy में शामिल होने को राफेल और F/A-18 के बीच चल रहा मुकाबला, गोवा में दम दिखा रहे दो सुपर हॉर्नेट

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts