खार्किव में मारे गए नवीन शेखरप्पा की फैमिली का बड़ा डिसीजन, पिता बोले-दूसरे छात्रों के भविष्य के लिए किया ऐसा

Indian Student died in kharkiv: रूस के हवाई हमले में यूक्रेन में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय मेडिकल स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा(22) के परिजनों ने उसकी बॉडी एक मेडिकल कॉलेज को दान(donate) करने का फैसला किया है। नवीन की बॉडी सोमवार(21 मार्च) की सुबह बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय  हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। हालांकि युद्ध के चलते बॉडी लाने में भारत सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 3:47 AM IST / Updated: Mar 19 2022, 09:53 AM IST

बेंगलुरु. Indian Student died in kharkiv: रूस के हवाई हमले में यूक्रेन में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय मेडिकल स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा(22) के परिजनों ने उसकी बॉडी एक मेडिकल कॉलेज को दान(donate) करने का फैसला किया है। नवीन की बॉडी सोमवार(21 मार्च) की सुबह बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय  हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। हालांकि युद्ध के चलते बॉडी लाने में भारत सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन से भागे लोगों को कनाडा में तीन साल तक अस्थायी वर्क परमिट व अस्थायी नागरिकता, इन लोगों को भी होगा लाभ

Latest Videos

Russia Ukraine War:दावणगेरे के एसएस मेडिकल कॉलेज को होगी दान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया को बताया कि नवीन का पार्थिव शरीर सोमवार तड़के बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इस बीच छात्र के पिता शेखरप्पा ने शुक्रवार को यूक्रेन से बेटे क शव लाने में हो रही देरी पर दु:ख जताते हुए कहा था कि वे उसके शरीर को आखिरी बार देख पाएंगे। परिजनों के मुताबिक, शव सोमवार को चलगेरी गांव पहुंच रहा है। अंतिम संस्कार करने के बाद परिवार बॉडी को दावणगेरे के एसएस मेडिकल कॉलेज(SS Medical College of Davanagere) को दान कर दिया जाएगा। छात्र के पिता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए सक्षम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। नवीन एक मार्च को यूक्रेन के खार्किव शहर में उस समय रूसी हमले की चपेट में आ गए थे, जब वो भोजन की तलाश में बंकर से बाहर निकले थे। कर्नाटक सरकार ने उनके परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया है।

यह भी पढ़ें-अपने साथी भी छोड़ने लगे साथ, मुश्किल में पाकिस्तान पीएम इमरान खान, कार्यकाल पूरा करने पर संशय

यह है पूरा मामला
नवीन शेखरप्पा यूक्रेन में आर्किटेक्टोरा बेकातोवा में रह रहे थे। वह खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हमले में उनकी मौत की पुष्टि की थी। नवीन की मौत की जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके पिता से फोन पर बात की थी। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया था। 

यह भी पढ़ें-ये रंग-बिरंगी तस्वीरें यूक्रेन की हैं, जहां यूं होता था होली का हंगामा, लेकिन युद्ध ने सबकुछ फीका कर दिया

Russia Ukraine War: युद्ध को 24 दिन हुए
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 19 मार्च को 24वां दिन है। इन 24 दिनों में यूक्रेन का हर बड़ा शहर बर्बाद हो चुका है। इस बीच 'ऑपरेशन गंगा' के तहत 20000 से अधिक भारतीय छात्र और अन्य नागरिक भारत लौट आए हैं। बता दें कि  बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh