दिन रात मेहनत कर किसान ने जमा की थी खून-पसीने की कमाई, चूहों ने बेदर्दी से कुतर दिए नोट

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में किसान ने फसल बेचकर 50 हजार रुपए इकट्ठे किए थे। लेकिन किसान को झटका तब लगा, जब उसे पता लगा कि उसके जमा किए हुए नोटों को चूहों ने कुतर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2019 10:08 AM IST

चेन्नई. तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में किसान ने फसल बेचकर 50 हजार रुपए इकट्ठे किए थे। लेकिन किसान को झटका तब लगा, जब उसे पता लगा कि उसके जमा किए हुए नोटों को चूहों ने कुतर दिया। 

कोयंबटूर के वेलिंगाडू के रंगराज ने अनाज बेचकर कुल 50 हजार रुपए जमा किए थे। इन पैसों को उन्होंने गांव में बनी अपनी झोपड़ी में रखा था। लेकिन जब वे इन्हें निकालने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। रंगराज के मुताबिक, चूहों ने बैग में रखे 500 और 2000 रुपए के नोटों को कुतर दिया था। 

बैंक ने पैसे लेने से किया इनकार
रंगराज मेहनत की अपनी कमाई को टुकड़ों में देखकर दुखी हो गए। जब वे इन्हें लेकर बदलवाने पहुंचे तो बैंक ने मना कर दिया। नोट खराब होने के बाद अब रंगराज का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। हाल ही में असम से भी चूहों द्वारा पैसों को काटने का मामला सामने आया था। यहां के तिनसुकिया में खराब एटीएम में पड़े नोटों को चूहों ने कुतर दिया था। चूहों ने बैंक के करीब 10 लाख रुपए की नकदी को नुकसान पहुंचाया था।

Share this article
click me!