Farmer Protest: पंजाब के अंबाला में दम घुटने से SI इंस्पेक्टर की मौत, समेत एक किसान की भी गई जान, जानें ताजा हालात

पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगो को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने भारत बंद का भी ऐलान किया है।

किसान आंदोलन। दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। आज (16 फरवरी) को किसान आंदोलन का चौथा दिन है। इसी बीच पंजाब के अंबाला में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की जान चली गई। पीड़ित की पहचान हीरालाल के रूप में की गई। उसकी पोस्टिंग GRP समालखा चौकी में थी। वो हाल ही में किसान आंदोलन के चलते उनकी ड्यूटी अंबाला में लगाई गई थी। जानकारों के मुताबिक हीरालाल की मौत आंसू गैस के गोले की वजह से दम घुटने से हुई।

बता दें की पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगो को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने भारत बंद का भी ऐलान किया है। पंजाब में पुलिस की मौत के अलावा किसान आंदोलन में एक किसान की भी मौत हो गई। गुरदासपुर निवासी किसान ज्ञान सिंह की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हालांकि, इस आंदोलन में किसी किसान की मौत का यह पहला मामला था।

Latest Videos

पंजाब में दिखा भारत बंद का असर

आज भारत बंद का असर देश के कुछ हिस्सों में देखने को भी मिला। अगर बात करें पंजाब कि तो यहां आज कई बसें सड़कों से नदारद दिखी। इसकी वजह से आने-जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से है कि पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं।

 वहीं भारती किसान यूनियन (राजेवाल), भारतीय किसान यूनियन (दकुंडा), भारतीय किसान यूनियन (लाखोवाल), भारतीय किसान यूनियन (कादियान) और कीर्ति किसान यूनियन समेत कई किसान संगठन बंद में हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Farmer Protest:देश के किसान संघ का आज भारत बंद का ऐलान, क्या बैंक, ऑफिस और स्कूल रहेंगे बंद? जानें

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna