Congress: 'IT वालों ने हमारे 115 करोड़ रुपये किए फ्रीज', कांग्रेस नेता अजय माकन ने सीज आकांउट को लेकर दी जानकारी

ANI के मुताबिक, माकन ने कहा ''इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से ₹210 करोड़ की वसूली मांगी। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है।

कांग्रेस। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार (16 फरवरी) को आरोप लगाया कि आयकर विभाग ने उसके बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है।आगे की जांच करने पर हमें पता चला कि यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।

वहीं कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट करके जानकरी दी की हमारी याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये बैंकों में रखे जाएं। ये 115 करोड़ बैंक खातों में अंकित ग्रहणाधिकार है। हम उससे अधिक राशि भी खर्च कर सकते हैं। इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। ये 115 करोड़ रुपये हमारे चालू खाते से कहीं अधिक है।

Latest Videos

 

 

इससे पहले अजय माकन ने  कहा था कि 'इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से ₹210 करोड़ की वसूली मांगी। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। चुनाव घोषणा से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है।

 

 

कांग्रेस के पास पैसे की कमी

माकन संवाददाता सम्मेलन में कहा ''फिलहाल हमारे पास खर्च करने के लिए, बिजली का बिल भरने के लिए, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। सब कुछ प्रभावित होगा, न केवल न्याय यात्रा बल्कि सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी"। उन्होंने कहा कि पार्टी को गुरुवार को सूचित किया गया कि बैंक पार्टी द्वारा जारी चेक को एक्सेप्ट नहीं कर रही हैं। हमने हाल में जो पैसे ऑनलाइन फंडिंग के जरिए जमा किए थे, उस अकाउंट को भी सील कर दिया गया है। उस अकाउंट में करीब 25 करोड़ रुपये थे। इनमें से 95 फीसदी रुपये 100 से कम है।

अजय माकन का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बीजेपी पर हमला करते हुए बोला कि चुनावी बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद तो बीजेपी के खाते सील होने चाहिए। इनकम टैक्स ने उस पैसे पर तालाबंदी कर दी है, जो पैसा कार्यकर्ताओं ने चंदा और सदस्यता अभियान चला कर जमा किया था।

मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के खाते सीज होने के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर दिए है। ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है। भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा।

 

 

इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे ! हम न्यायपालिका से अपील करते हैं, कि इस देश में Multi-Party System को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें। हम सड़कों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के खिलाफ पुरज़ोर तरह से लड़ेंगे। "

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान को 17,000 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar