Khadi Goes Global: USA का फैशन ब्रांड पेटागोनिया करेगा खादी डेनिम का इस्तेमाल; जानिए क्यों आया पसंद

Published : Dec 13, 2021, 02:10 PM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 02:14 PM IST
Khadi Goes Global: USA का फैशन ब्रांड पेटागोनिया करेगा खादी डेनिम का इस्तेमाल; जानिए क्यों आया पसंद

सार

खादी(Khadi) वैसे भी इंडियन फैशन में सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन अब इसकी ग्लोबल डिमांड भी बढ़ती जा रही है। अमेरिका का मशहूर फैशन ब्रांड पेटागोनिया(Patagonia) अपने परिधानों(Apparels) में खादी डेनिम(Khadi Denim) का इस्तेमाल करेगी। इस कंपनी ने हाल में 1.08 करोड़ रुपए का करीब 30000 मीटर खादी डेनिम फैब्रिक खरीदा है। यह फिलहाल प्रयोग के तौर पर है।

अहमदाबाद. भारतीय फैशन में ब्रांड बन चुका खादी अब अन्य देशों में भी लोकप्रिय होता जा रहा है। अमेरिका के मशहूर फैशन ब्रांड पेटागोनिया(Patagonia) अपने परिधानों(Apparels) में खादी डेनिम(Khadi Denim) का इस्तेमाल करेगी। इस कंपनी ने हाल में 1.08 करोड़ रुपए का करीब 30000 मीटर खादी डेनिम फैब्रिक खरीदा है। यह फिलहाल प्रयोग के तौर पर है। बता दें कि डेनिम एक कठोर, मजबूत 100 प्रतिशत सूती कपड़ा होता है।

खादी यानी शुद्धता और मजबूती का प्रतीक
खादी शुद्धता और मजबूती(symbol of sustainability and purity) का प्रतीक(symbol) माना जाता है। अमेरिकी कंपनी द्वारा अपने फैशन में इसका इस्तेमाल करना ग्लोबल फैशन की दुनिया में एक बड़ा कदम है। दुनिया के प्रमुख फैशन ब्रांड, पेटागोनिया ने भारत की प्रमुख कपड़ा मिल अरविंद मिल्स(Arvind Mills) के माध्यम से गुजरात से यह खादी डेनिम फैब्रिक खरीदा है। जुलाई 2017 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने दुनियाभर में खादी डेनिम उत्पादों का व्यापार करने के लिए अरविंद मिल्स लिमिटेड, अहमदाबाद के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। तब से अरविंद मिल्स गुजरात के केवीआईसी-प्रमाणित खादी संस्थानों से हर साल बड़ी मात्रा में खादी डेनिम कपड़े खरीद रहा है।

रोजगार के अवसर बढ़े
KVIC की यह नई पहल न केवल गुजरात के खादी कारीगरों को अधिक काम मुहैया करा रही है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम Local to Global को भी पूरा कर रही है। पेटागोनिया द्वारा खादी डेनिम की खरीद ने खादी कारीगरों के लिए अतिरिक्त 1.80 लाख मानव घंटे, यानी 27,720 मानव दिवस काम का पैदा किया है। यह आदेश अक्टूबर 2020 में दिया गया था और इसे शेड्यूल के अनुसार 12 महीने के समय में यानी अक्टूबर 2021 में पूरा करना था।

पर्यावरण के अनुकूल है खादी
KVIC के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी सबसे फैशनेबल और ट्रेंडसेटिंग पहनने योग्य के रूप में विकसित हुई है। यह दुनिया में सबसे टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल कपड़े होने के अपने मूल मूल्यों को बरकरार रखे है। खादी डेनिम दुनिया में एकमात्र दस्तकारी डेनिम फैब्रिक है, जिसने देश और विदेश में व्यापक लोकप्रियता हासिल की है। कपड़े की बेहतर गुणवत्ता, आराम, जैविक और पर्यावरण के अनुकूल गुणों के कारण प्रमुख फैशन ब्रांडों द्वारा खादी डेनिम का तेजी से उपयोग किया जा रहा है। 

पिछले साल पेटागोनिया की टीम आई थी
बता देंकि पिछले साल पेटागोनिया की एक टीम ने खादी डेनिम की निर्माण प्रक्रिया को देखने के लिए गोंडल, राजकोट (गुजरात) में स्थित एक खादी संस्थान उद्योग भारती का दौरा किया था। अरविंद मिल्स के माध्यम से दस्तकारी(handcrafted) खादी डेनिम कपड़े की निर्माण प्रक्रिया और गुणवत्ता से प्रभावित होकर पेटागोनिया ने खादी डेनिम कपड़े की विभिन्न मात्राओं के लिए खरीद आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी का बैंक जमा राशि बीमा कार्यक्रम में संबोधन, बैंक डूबा तो भी सुरक्षित रहेगी 5 लाख की राशि
एक परिवार में दो कारों का बढ़ रहा ट्रेंड, Volkswagen की Das Welt Auto Brand से खरीदें बेहद सस्ती कारें
Relationship Tips: अगर आपको भी करना है अपने ससुरालवालों के दिल पर राज, तो ये तरीके आएंगे आपके काम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
क्या नया CIC तय होने वाला है? पीएम मोदी और राहुल गांधी की मीटिंग पर क्यों टिकी देश की नजर?