आंदोलन: ट्रैक्टर मार्च में 15 किमी. लंबी लाइन लगी, किसानों ने कहा- 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने कोंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। आठ जनवरी को किसानों की सरकार के साथ 9वें दौर की बातचीत होनी है, लेकिन इससे पहले आज किसान बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का दावा है कि ट्रैक्टर मार्च में 60 हजार ट्रैक्टर शामिल हैं। यह मार्च सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाला जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 6:08 AM IST / Updated: Jan 07 2021, 03:54 PM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने कोंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। आठ जनवरी को किसानों की सरकार के साथ 9वें दौर की बातचीत होनी है, लेकिन इससे पहले आज किसान बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का दावा है कि ट्रैक्टर मार्च में 60 हजार ट्रैक्टर शामिल हैं। यह मार्च सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाला गया। 

15 किलोमीटर लंबी लाइन लगी
किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ हजारों किसानों ने मार्च निकाला। ट्रैक्टर मार्च के कारण 15 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

"मई 2024 तक आंदोलन को तैयार"
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, हम सरकार को चेतावनी देने के लिए रैली निकाली है। 26 जनवरी को हम ट्रैक्टर की परेड निकालेंगे। हम मई 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं।

बुराड़ी में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने कहा- हम बात कर रहें
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकाली। वहीं बुराड़ी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर-पश्चिम के डीसीपी ने बताया, हमारी टीम तैनात है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। हम किसान संगठनों से भी बात कर रहे हैं कि अब तक जैसे उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया वैसे आगे भी करते रहें। 

ट्रैक्टर मार्च की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही पुलिस
गाजियाबाद के एडीएम शैलेद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के मार्च को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं मार्च की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।

26 जनवरी को बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी
किसानों ने कहा कि 26 जनवरी को जो ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, यह उसकी तैयारी है। बता दें कि किसानों ने ऐलान किया था कि वे 26 जनवरी को लाल किले तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। हरियाणा के किसान संगठनों ने हर गांव से 10 महिलाओं को 26 जनवरी के लिए दिल्ली बुलाया है। 

हरियाणा में 250 महिलाएं ट्रैक्टर चलाना सीख रही हैं
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लए हरियाणा की करीब 250 महिलाएं टैक्टर चलाने की ट्रैनिंक ले रही हैं। इन्हीं की अगुआई में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

8वें दौर की बातचीत में किसने क्या कहा?

30 दिसंबर की मीटिंग में 2 मुद्दों पर बनी थी सहमति

वो 2 मुद्दे, जिसपर बात बनना बाकी है

Share this article
click me!