यह एक आपातकालीन स्थिति है...ये कहकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टा ने ट्रम्प को 24 घंटे के लिए किया बैन

ट्विटर ने कहा कि ट्रम्प के अकाउंट को तब तक लॉक किया जाएगा जब तक वह तीन ट्वीट डिलीट नहीं कर देते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 घंटे तक कोई भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे। 

वॉशिंगटन. वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में ट्रम्प समर्थकों की हिंसा के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बड़ा कदम उठाया है। इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पोस्ट पर रोक लगा दी है। 

ट्रम्प 24 घंटे तक कुछ भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे 
ट्विटर ने कहा कि ट्रम्प के अकाउंट को तब तक लॉक किया जाएगा जब तक वह तीन ट्वीट डिलीट नहीं कर देते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 घंटे तक कोई भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे। 

Latest Videos

फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रम्प का वीडियो भी हटाया
फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रम्प की उस पोस्ट को भी हटा दिया, जिसे उन्होंने यूएस कैपिटल पर पहुंचने और वहां पर विरोध करने की बात कही थी।

फेसबुक ने कहा- यह आपातकालीन स्थिति है
फेसबुक के वॉइस प्रेसिडेंट गाय रोसेन ने कहा, यह एक आपातकालीन स्थिति है और हम राष्ट्रपति ट्रम्प के वीडियो को हटाने सहित उचित आपातकालीन उपाय कर रहे हैं। हमने इसे हटा दिया क्योंकि हमारा मानना ​​है कि यह जारी हिंसा को कम करने में मददगार होगा।

वॉशिंगटन की कैपिटल बिल्डिंग में क्या हुआ
बुधवार को वॉशिंगटन डीसी की कैपिटल बिल्डिंग में ट्रम्प समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। फायरिंग तक हुई। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सुबह 4.15 बजे (भारतीय मानक समय) के अनुसार, ट्रम्प समर्थकों ने चार घंटे तक उत्पात मचाया। हंगामा होने के बाद कांग्रेस को अपनी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए वॉशिंगटन डीसी महापौर ने कर्फ्यू का ऐलान किया। 

कैपिटल बिल्डिंग में ऐसा क्या हो रहा था?
दरअसल, कैपिटल बिल्डिंग में अमेरिकी कांग्रेस इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी। इसी बहस के बाद प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन की जीत की ऑफिशियल और लीगल पुष्टि की जानी थी। इसी दौरान ट्रम्प समर्थकों ने हजारों की तादाद में प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ट्रम्प समर्थकों को कंट्रोल कैसे किया?
पहले तो वहां के स्थानीय सुरक्षा गार्डों ने संभाला, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख डीसी में मौजूद यूएस आर्मी की स्पेशल यूनिट को बुलाया गया। महज 20 मिनट में स्पेशल गार्ड्स् ने मोर्चा संभाला। यहां कुल 1100 स्पेशल गार्ड्स हिल के बाहर और अंदर तैनात हैं।

ट्रम्प समर्थकों ने हंगामा क्यों किया?   
एक लाइन में जवाब है हार की वजह से। दरअसल, 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हुआ था। बाइडेन को 306 और ट्रम्प को 232 वोट मिले थे। यानी साफ हो गया था कि अबकी बार ट्रम्प राष्ट्रपति नहीं बनेंगे। हालांकि ट्रम्प ने अपनी हार कबूल नहीं की। उन्होंने बार-बार आरोप लगाया कि काउंटिंग में धांधली हुई है। कई जगहों पर केस भी दर्ज कराया। हालांकि ज्यादातर जगहों पर अपील ही खारिज हो गई। बुधवार को काउंटिंग पूरी होती और बाइडेन की जीत पर मुहर लग जाती। लेकिन तभी हिंसा हुई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal