लुधियाना में चक्का-जाम के दौरान काले झंडे पर दिखी भिंडरवाले की फोटो, हुई वायरल!

Published : Feb 06, 2021, 07:55 PM IST
लुधियाना में चक्का-जाम के दौरान काले झंडे पर दिखी भिंडरवाले की फोटो, हुई वायरल!

सार

केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में किसान यूनियनों ने शनिवार को राष्ट्रव्यापी 'चक्का जाम' किया है। इस दौरान पंजाब के लुधियाना शहर से हैरान करने वाली फोटो सामने आई है। यहां पर हो रहे किसानों के चक्का जाम के दौरान एक ट्रैक्टर में लगे झंडे में भिंडरवाले जैसे शख्स की फोटो दिखी है।

चंडीगढ़. केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में किसान यूनियनों ने शनिवार को राष्ट्रव्यापी 'चक्का जाम' किया है। इस दौरान पंजाब के लुधियाना शहर से हैरान करने वाली फोटो सामने आई है। यहां पर हो रहे किसानों के चक्का जाम के दौरान एक ट्रैक्टर में लगे झंडे में भिंडरवाले जैसे शख्स की फोटो दिखी है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच में चक्का जाम में भी खालिस्तानी तत्व घुसपैठ करने में कामयाब रहे? दरअसल, शनिवार को एक न्यूज एजेंसी द्वारा चक्का जाम का एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें ट्रैक्टर पर झंडा लगा दिखा, जिसमें जरनैल सिंह भिंडरावाले जैसे शख्स की तस्वीर नजर आई। 

किसानों ने देशभर में जाम की सड़कें

शनिवार को किसानों ने देशभर में चक्का जाम किया। पंजाब और हरियाणा में किसान निकायों से जुड़े प्रदर्शनकारी किसानों ने अलग-अलग जगहों पर चक्का जाम किया, जिसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गई। नेशनल हाईवे और सड़कें जाम करने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरिकलां ने कहा कि वो पंजाब के संगरूर, बरनाला और बठिंडा समेत 15 जिलों के 33 स्थानों पर सड़कें जाम कर रहे हैं। 

 

किसानों ने दी थी चेतावनी

किसान यूनियनों ने सोमवार को घोषणा की थी कि प्रदर्शन स्थलों के आसपास के इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाने, अधिकारियों की ओर से कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने और अन्य मुद्दों को लेकर वो 6 फरवरी दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम किया। इस दौरान विरोधस्वरूप स्टेट और नेशनल हाईवे जाम करेंगे। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

रेलवे का बड़ा दांव! अमृत भारत की 9 नई ट्रेनें-अब किन शहरों की दूरी होगी आधी? जानिए रूट और डिटेल्स
नई पीढ़ी का नया विमान, नई पहचान: 10 तस्वीरों में देखें Air India के VT-RNT में लग्जीरियस सुविधाएं