
जम्मू कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने देश के मुसलमानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि आज हम (मुस्लिम) अल्लाह से दूर हो गए हैं, इसलिए हमारी स्थिति खराब है।
मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम नाम के मुसलमान हैं, अमल के नहीं। जिस दिन हम अल्लाह पर पूरा भरोसा रखेंगे, उसी दिन सब ठीक हो जाएगा। इसलिए हमें अपने कामों को सुधारना होगा और अल्लाह पर पूरा भरोसा रखना होगा। जिस दिन हम अल्लाह पर पूरा भरोसा रखेंगे, उस दिन सिर्फ वही (ईश्वर) रहेगा, बाकी सब मिट जाएगा। फिर इंशा अल्लाह मुसलमान फिर से उभरेंगे।’
वक्फ संशोधन पर क्या कहा?
वक्फ संशोधन के बारे में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘अल्लाह वक्फ को बचाएगा, सब ठीक करेगा। वक्फ संशोधन के नाम पर आप जो चाहें कर लें, लेकिन अल्लाह का नाम मिटा नहीं सकते। उसके पैगंबर को खत्म नहीं कर सकते। अल्लाह ही सब कुछ है, उसके सिवा यहां कुछ भी नहीं है।’
इस बार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सत्ताधारी एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बहुमत है, इसलिए सत्र के पहले चरण में ही वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो सकता है। इससे पहले, विपक्ष के विरोध के बावजूद, वक्फ पर संसद की संयुक्त समिति ने सत्ता पक्ष के संशोधनों को मंजूरी दे दी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.