
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एकादशी के मौके पर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मचे भगदड़ से कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वीडियो में दिखा कि कैसे पूजा की टोकरी लिए सैकड़ों महिलाएँ सीढ़ियों पर फंसी रहीं और अचानक भगदड़ मच गई। राज्यपाल एस अब्दुल नज़ीर और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों के लिए तत्काल इलाज के निर्देश दिए हैं। यह हादसा तब हुआ जब भारी भीड़ दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ पड़ी थी।