Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?

सुप्रीम कोर्ट ने एक दलित पुरुष और गैर दलित महिला के बच्चों को लेकर बड़ा आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि नाबालिग बच्चे अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र हासिल कर सकेंगे। हालांकि महिला को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर एक अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने एक दलित पुरुष और एक गैर दलित महिला को बीच विवाह को रद्द किया। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि नाबालिग बच्चों को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। हालांकि महिला को यह प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सकेगा। कोर्ट ने महिला के पति को आदेश दिया कि वह 6 माह के भीतर बच्चों के लिए एससी प्रमाण पत्र प्राप्त करेगा। वह स्नातकोत्तर तक उनकी शिक्षा का सारा खर्च भी वहन करेगा। इसके साथ ही वह महिला और बच्चों को आजीवन भरण-पोषण के लिए एकमुश्त समझौते के अतिरिक्त राशि देगा। महिला को एकमुश्त रूप से पति से 42 लाख रुपए मिलेंगे। 
 

06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video02:08'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया क्या है इसका महत्व01:15राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में मिले दो प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो01:45Video: कांग्रेस में शामिल होते विनेश फोगाट ने दिखाए तेवर, BJP का चिट्ठा खोला01:34हरियाणा में पहली लिस्ट जारी होते ही BJP में भगदड़, 250 नेताओं ने दिया इस्तीफा01:31कोलकाता केस: पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद और भी उलझ गई गुत्थी, खड़े हो रहे कई सवाल03:50कोलकाता केस : 6 सवालों के आगे फेल पुलिस की थ्योरी, क्यों नहीं शांत हो रहा आक्रोश