महादेव बेटिंग एप: छत्तीसगढ़ में घोटाले के आरोपी के पिता की मौत, पुलिस ने जताई है यह शंका

महादेव बेटिंग एप के आरोप असीम दास के पिता की मौत हो गई है। असीम दास इस वक्त ईडी की हिरासत में है। पुलिस ने बताया है कि असीम दास के पिता ने आत्महत्या करके अपनी जान दी है।

 

Mahadev Betting App. महादेव बेटिंग एप घोटाले के आरोपी के पिता की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक गांव में आरोपी के पिता मृत पाए गए हैं। शुरूआती जांच में यही पता चल रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। आरोपी असीम दास के पिता सुशील दास (62) का शव गांव में ही पाया गया है। पुलिस ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से लापता थे और अब गांव में सुशील दास का शव पाया गया है। दुर्ग के सीनियर सुपरिंटेंडेंट राम गोपाल गर्ग ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला दिख रहा है।

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे सुशील

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि मृतक सुशील दास एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते थे और वे बीते रविवार से ही लापता थे। मौत के कारणों का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह सुसाइड केस है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि महादेव बेटिंग एप के आरोपी असीम दास और दूसरे आरोपी भीम सिंह यादव के ईडी ने बीते 3 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने दावा किया है कि फोरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि असीम दास कैश कूरियर का काम करता था। यह भी बात सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपए पहुंचाए गए थे। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

विधानसभा चुनावों में जोर-शोर से उठा मुद्दा

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के दौरान महादेव बेटिंग एप मामले का खुलासा किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर सभी में इसे लेकर बयान दिया। पीएम मोदी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा था कि जिन्होंने महादेव को नहीं छोड़ा, वे भला जनता का क्या भला करेंगे। इसके बाद भूपेश बघेल ने आरोपों से इंकार किया था। लेकिन बीजेपी ने महादेव एप को चुनावी मुद्दा बना दिया। अंत में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में बड़ी जीत दर्ज की है और बहुमत का आंकड़ा पार किया है। माना जा रहा है कि बीजेपी की इस जीत में महादेव बेटिंग एप मुद्दे ने बड़ा काम किया है और कांग्रेस पर हमले का मौका दिया। इसी वजह से बीजेपी की राज्य में सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें

बाबरी विध्वंस की 31वीं बरसी: अयोध्या में टाइट की गई सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts