
Mahadev Betting App. महादेव बेटिंग एप घोटाले के आरोपी के पिता की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक गांव में आरोपी के पिता मृत पाए गए हैं। शुरूआती जांच में यही पता चल रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। आरोपी असीम दास के पिता सुशील दास (62) का शव गांव में ही पाया गया है। पुलिस ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से लापता थे और अब गांव में सुशील दास का शव पाया गया है। दुर्ग के सीनियर सुपरिंटेंडेंट राम गोपाल गर्ग ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला दिख रहा है।
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे सुशील
पुलिस ने बताया कि मृतक सुशील दास एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते थे और वे बीते रविवार से ही लापता थे। मौत के कारणों का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह सुसाइड केस है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि महादेव बेटिंग एप के आरोपी असीम दास और दूसरे आरोपी भीम सिंह यादव के ईडी ने बीते 3 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने दावा किया है कि फोरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि असीम दास कैश कूरियर का काम करता था। यह भी बात सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपए पहुंचाए गए थे। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।
विधानसभा चुनावों में जोर-शोर से उठा मुद्दा
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के दौरान महादेव बेटिंग एप मामले का खुलासा किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर सभी में इसे लेकर बयान दिया। पीएम मोदी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा था कि जिन्होंने महादेव को नहीं छोड़ा, वे भला जनता का क्या भला करेंगे। इसके बाद भूपेश बघेल ने आरोपों से इंकार किया था। लेकिन बीजेपी ने महादेव एप को चुनावी मुद्दा बना दिया। अंत में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में बड़ी जीत दर्ज की है और बहुमत का आंकड़ा पार किया है। माना जा रहा है कि बीजेपी की इस जीत में महादेव बेटिंग एप मुद्दे ने बड़ा काम किया है और कांग्रेस पर हमले का मौका दिया। इसी वजह से बीजेपी की राज्य में सरकार बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें
बाबरी विध्वंस की 31वीं बरसी: अयोध्या में टाइट की गई सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.