तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के पहले अपनी पार्टी बनाएंगे फिल्म स्टार रजनीकांत, 31 दिसंबर को करेंगे ऐलान

Published : Dec 03, 2020, 01:05 PM ISTUpdated : Dec 03, 2020, 03:46 PM IST
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के पहले अपनी पार्टी बनाएंगे फिल्म स्टार रजनीकांत, 31 दिसंबर को करेंगे ऐलान

सार

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत अपनी पार्टी की शुरुआत करेंगे। रजनीकांत ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और इससे जुड़ा ऐलान 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को किया जाएगा। 

नई दिल्ली. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत अपनी पार्टी की शुरुआत करेंगे। रजनीकांत ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और इससे जुड़ा ऐलान 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को किया जाएगा। इससे पहले रजनीकांत ने अपने सियासी सफर के शुरुआत का ऐलान भी 31 दिसंबर (2017) को किया था।

रजनीकांत ने बुधवार को अपने पॉलीटिकल एडवाइजर के साथ बैठक की। रजनीकांत के पॉलीटिकल एडवाइजर थमिझारुवि मनियान ने कहा कि मैं यह नहीं बता सकता कि हमने क्या चर्चा की है। केवल वह (रजनीकांत) ही बता सकते हैं कि वह राजनीति में आएंगे या नहीं। मैंने उन्हें अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने के लिए कहा है। वहीं, रजनीकांत ने 30 दिसंबर को अपने जिला सचिवों के साथ बैठक की, लेकिन सियासी पारी शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया। बैठक के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा था कि वह जल्द से जल्द अपने फैसले की घोषणा करेंगे।

2021 में होना है तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव 
गौरतलब है कि तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव 2021 में होना है। एक्टर रजनीकांत ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी के 60-65 प्रतिशत उम्मीदवार 45-50 वर्ष की आयु के होंगे। शेष सीटें अन्य पार्टियों में अच्छे लोगों, पेशेवरों, न्यायाधीशों और पूर्व आईएएस अधिकारियों के पास जाएंगी। रजनीकांत ने 31 दिसंबर, 2017 को ‘आध्यात्मिक राजनीति’ करने और 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए एक राजनीतिक पार्टी का गठन करने के फैसले का ऐलान किया था।
 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला