दिल्ली के लोगों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, मनीष सिसोदिया ने बजट में क्या-क्या ऐलान किया?

आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज दिल्ली का पहला ई-बजट पेश किया। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा पहुंचने से पहले उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने हनुमान मंदिर में पूजा की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी करीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 6:10 AM IST / Updated: Mar 09 2021, 12:45 PM IST

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज दिल्ली का पहला ई-बजट पेश किया। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा पहुंचने से पहले उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने हनुमान मंदिर में पूजा की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी करीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।

"मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं। ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है।" 

Latest Videos

हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी

"आजादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी।"

मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगेगी

"मैं 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं जो कुल बजट का 14% है। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में लगाई जाएगी।"

"हमारा लक्ष्य है कि साल 2047 तक दिल्ली के नागरिक की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो जाए।" 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma