कोरोना को लेकर लापरवाही के मामले में कनिका के खिलाफ FIR दर्ज, संपर्क में आए कई नेताओं ने खुद के किया आइसोलेट

Published : Mar 20, 2020, 11:32 PM ISTUpdated : Mar 21, 2020, 08:21 AM IST
कोरोना को लेकर लापरवाही के मामले में कनिका के खिलाफ FIR दर्ज, संपर्क में आए कई नेताओं ने खुद के किया आइसोलेट

सार

कनिका लंदन से आने के बाद लखनऊ में 2 से 3 होली पार्टी में शामिल हुई थी, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि उनके सम्पर्क में आए लोगों में कोरोना की पुष्टि हो सकती है। अब इस पूरे मामले पर पुलिस ने कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में FIR दर्ज कर ली है।

लखनऊ. बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। इसके बाद कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और अनुप्रिया पटेल ने खुद को पृथक कर लिया है।

कनिका पर दर्ज हुई FIR

कनिका लंदन से आने के बाद लखनऊ में 2 से 3 होली पार्टी में शामिल हुई थी, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि उनके सम्पर्क में आए लोगों में कोरोना की पुष्टि हो सकती है। अब इस पूरे मामले पर पुलिस ने कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में FIR दर्ज कर ली है।

ताज महल होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं कनिका

राजे और उनके पुत्र हाल में लखनऊ में एक डिनर पार्टी में शामिल हुए थे जहां कनिका भी एक अतिथि थी। ओ ब्रायन ने कहा कि वह बुधवार को संसद में दो घंटे के लिए सिंह के साथ बैठे थे। अपना दल की नेता पटेल ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में मौजूद थी जिसमें सिंह भी शामिल हुए थे। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने अगले आदेशों तक लखनऊ में ताज महल होटल को बंद करने के आदेश दिये। हालांकि अधिकारी ने कोई कारण नहीं बताया। सूत्रों ने बताया कि कनिका होटल में एक पार्टी में शामिल हुई थी।

पार्टियों में लगभग 300 लोग शामिल हुए थे

कनिका के पिता राजीव कपूर के अनुसार वह 13 और 15 मार्च के बीच कुछ पार्टियों में शामिल हुई थी। इन पार्टियों में लगभग 300 लोग शामिल हुए थे। रिपोर्टों में कहा गया है कि गायिका ‘‘बेबी डॉल’’ पहली बॉलीवुड सेलिब्रेटी है जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। गायिका ब्रिटेन से लखनऊ पहुंची थी और फ्लू के लक्षणों के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान के अनुसार, 41 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनमें पिछले चार दिन में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगे हैं।

कनिका का दावा एयरपोर्ट पर हुई थी जांच

इसके बाद राजे, ओ ब्रायन और पटेल ने ट्विटर पर घोषणा की कि एहतियातन उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है। कनिका ने अपने बयान में कहा, ‘‘मैंने अपनी जांच कराई और कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से सबसे अलग है और चिकित्सीय सलाह का पालन कर रहे हैं। मैं किन-किन लोगों से मिली यह पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ करीब 10 दिन पहले हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के तहत मेरी जांच हुई थी और केवल चार दिन पहले ही ये लक्षण दिखे। ’’

कनिका के पिता को लखनऊ में पृथक वार्ड में रखा गया है

गायिका ने लोगों से खुद को स्वयं सबसे अलग करने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील भी की। कनिका के पिता राजीव कपूर ने लखनऊ में कहा, ‘‘कनिका इस वक्त संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में पृथक वार्ड में हैं। डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘कनिका मुंबई में एक दिन गुजारने के बाद 11 मार्च को लखनऊ आई थी। उस वक्त वह बिल्कुल ठीक थी। उसे पिछले दो दिन में बुखार और खांसी की शिकायत हुई। हमने एहतियात के तौर पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। आज सुबह हमें मालूम हुआ कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।’’

दो से तीन होली पार्टी में शामिल हुई थीं कनिका

उन्होंने पूछने पर बताया कि कनिका ने 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी। वे छोटे आयोजन थे और कुल मिलाकर कर इनमें 250 से 300 लोगों ने शिरकत की थी। राजीव और परिवार के अन्य सदस्यों की शुक्रवार की शाम जांच की जायेगी। इस सवाल पर कि क्या कनिका ने हवाईअड्डे पर कर्मियों को चकमा देकर शहर में प्रवेश किया, राजीव ने कहा कि यह सच नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कनिका लखनऊ में पॉजिटिव पाए गए कोविड-19 संक्रमण के चार ताजा मामलों में से एक हैं।

इस बीच लखनऊ हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा, ‘‘कनिका 10 मार्च को एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई थीं। लंदन से लखनऊ की कोई सीधी उड़ान नहीं है। ऐसी उम्मीद है कि भारत सरकार के आदेशों के मुताबिक मुंबई में कनिका की जांच हुई होगी। निर्देशों के मुताबिक सिर्फ अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही है।’’

TMC ने बजट सत्र को टालने की मांग उठाई 

वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है, ‘‘कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन (स्व पृथक) में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’ ओ ब्रॉयन ने कहा कि उन्होंने खुद को दिल्ली में स्थित अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘खुद को पृथक कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया, क्योंकि मैं 18 मार्च को संसद भवन में दो घंटे तक सांसद दुष्यंत के साथ बैठा था।’’ इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता ने मांग की कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर संसद के चल रहे बजट सत्र को टाला जाना चाहिए।

पटेल ने कहा, ‘‘मैंने कल एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। सांसद दुष्यंत सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। एहतियाती कदम उठाते हुए मैं खुद को अलग कर रही हूं। मैं सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करूंगी।’’

देश में अब तक कोरोना वायरस के 223 मामलों की पुष्टी हुई है

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 223 मामले दर्ज किये गये है और उनके संपर्क में आये 6,700 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग