विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर आस्ट्रेलियन क्रिकेटर पर FIR, मिशेल मार्श पर 140 करोड़ भारतीयों की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप

Published : Nov 24, 2023, 07:28 PM IST
mitchell marsh

सार

मार्श का विश्व कप ट्रॉफी के साथ एक फोटो वायरल हुआ था। मार्श एक सोफे पर बैठे ड्रिंक ले रहे हैं और सामने रखी ट्रॉफी पर पैर रखे हुए हैं।

ODI World Cup 2023 Champion: वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 की विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ भारत में एफआईआर दर्ज कराया गया है। दिल्ली के दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में आस्ट्रेलियन क्रिकेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। एक आईटीआर एक्टिविस्ट ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ मार्श पर बैन लगाने की मांग की गई है। दरअसल, मार्श का विश्व कप ट्रॉफी के साथ एक फोटो वायरल हुआ था। मार्श एक सोफे पर बैठे ड्रिंक ले रहे हैं और सामने रखी ट्रॉफी पर पैर रखे हुए हैं।

भारतीयों के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम

भारत के आईटीआर एक्टिविस्ट पंडित केशव नामक एक व्यक्ति ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के खिलाफ दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया है। शिकायत में यह कहा गया है कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप विजेता ट्रॉफी पर पांव रखे हुए हैं। उनका यह एटीट्यूड 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। आईटीआर एक्टिविस्ट ने यह भी मांग की है कि मार्श को भारत में खेलने पर बैन लगाई जाए। एफआईआर की कॉपी उन्होंने पीएम मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी भेजी है।

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत