रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि रामदेव के खिलाफ धारा 188, 269, 504 और डिसाॅस्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है।
रायपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। कोविड-19 दवाओं के बारे अफवाह फैलाने के आरोप में बाबा रामदेव पर छत्तीसगढ़ में केस दर्ज कराया गया है। केस राज्य की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रजिस्टर कराया है।
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद के बाद इन 9 शहरों में स्पूतनिक-वी वैक्सीन लग सकेगी, कोविन पोर्टल पर जल्द मिलेगा विकल्प
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने क्यों दर्ज कराया केस
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बाबा रामदेव पिछले एक साल से कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवाइयों व एलोपैथी पद्धति को लेकर लगातार लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर मेडिकल फ्रेटरनिटी, भारत सरकार, आईसीएमआर और अन्य फ्रंटलाइन संस्थाओं के द्वारा कोविड ट्रीटमेंट के तरीको लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर उनके तमाम वीडियो उपलब्ध हैं।
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि रामदेव के खिलाफ धारा 188, 269, 504 और डिसाॅस्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ेंः तीसरी लहर को देंगे मातः पैरामेडिकल क्रैश कोर्स से तैयार होंगे एक लाख योद्धा, पीएम मोदी करेंगे कोर्स लांच
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona