दिल्ली : कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़की से छलांग लगाते दिखे छात्र, कुछ ने रस्सी के सहारे बचाई जान, देखें वीडियो

दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। डर के मारे कई छात्र खिड़की से कूद गए। कुछ छात्रों ने रस्सी के सहारे अपनी जान बचाई।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई। आग जिस हिस्से में लगी वहां कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। आग से बचने के लिए कई छात्र खिड़की से छलांग लगाते दिखे। कुछ छात्रों ने रस्सी के सहारे जान बचाई। दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची। चार छात्र घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी छात्रों को निकाल लिया गया है।

धुआं भरने से फैल गई दहशत

Latest Videos

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में धुआं भर गया था, जिससे छात्रों के बीच दहशत फैल गई। डर के मारे तो कुछ छात्र खिड़की से कूद गए। वे घायल हुए हैं। प्राथमिक सूचना के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। 

 

 

चौथे मंजिल पर लगी थी आग

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चार मंजिला इमारत के सबसे उपरी मंजिल में आग लगी है। बिल्डिंग से काला धुंआ उठ रहा है। नीचे सैकड़ों लोग खड़े हैं। बहुत से लोग अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना रहे हैं। छात्र रस्सी के सहारे नीचे आते हैं। जिस कोचिंग सेंटर में आग लगी, उसमें IAS की परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

फायर ब्रिगेड को दोपहर 12:27 बजे मिली आग लगने की सूचना

आग दोपहर करीब 12 बजे लगी थी। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली थी। इसके बाद 11 दमकल गाड़ियों को भेजा गया था। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में चार छात्र घायल हो गए। आग बहुत भीषण नहीं थी।

दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि आग लगने के बाद इमारत से निकलने की कोशिश में कुछ छात्रों को चोटें आईं हैं। इमारत में कोई भी व्यक्ति फंसा नहीं है। आग इमारत के बिजली के मीटर में लगी। धुएं के कारण दहशत फैल गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली