पीएम नरेंद्र मोदी 21-24 जून को अमेरिका की यात्रा (PM Modi US visit) करने वाले हैं। अमेरिकी राजनेता नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बेकरार दिख रहे हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन मिलकर बनाने से लेकर ड्रोन खरीदने तक, इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई बड़े समझौते होने वाले हैं। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत और अमेरिका के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।
यही वजह है कि अमेरिकी राजनेता भी नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बेकरार दिख रहे हैं। जॉर्जिया से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा कांग्रेस के सदस्य रिचर्ड मैककॉर्मिक बड़ी उत्सुकता से नरेंद्र मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बहुत से लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि भारत कितना महत्पपूर्ण है। यही कारण है कि पीएम मोदी का यहां होना और बातचीत करना महत्वपूर्ण है। भारत के पास संख्या की ताकत है। वहां औद्योगिक आधार है। भारत वस्तुओं का उत्पादन करने के लिए चीन की तुलना में अधिक अनुकूल स्थान है। भारत WTO के नियमों को तोड़ने की जगह उनका पालन करता है। हमें ऐसे ही पार्टनर की जरूरत है।
बडी कार्टर बोले-अमेरिका-भारत संबंध दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण
अमेरिकी राजनेता बडी कार्टर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले सप्ताह अपने देश की राजधानी में स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं। अमेरिका-भारत संबंध दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। यह दोनों देशों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। नरेंद्र मोदी कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी अपने देश के लोगों की सेवा कर रहे हैं।
वहीं, अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य शीला जैक्सन ली ने कहा कि नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं। हम सभी को उसका इंतजार है। वह कांग्रेस के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसका हिस्सा होना महत्वपूर्ण है। हम चौकस रहेंगे और हम उन सभी समाधानों की प्रतीक्षा करेंगे जो हम एक साथ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी कर सकते हैं फाइटर जेट इंजन के लिए समझौता, दूर होगी वायुसेना की बड़ी परेशानी