AIIMS Delhi में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया बाहर, दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने पाया काबू

Published : Aug 07, 2023, 12:36 PM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 02:57 PM IST
Aiims delhi fire

सार

दिल्ली के एम्स अस्पताल में सोमवार को आग लग गई। आग इमरजेंसी वार्ड के बगल में लगी। मरीजों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स अस्पताल में सोमवार को आग लग गई। आग इमरजेंसी वार्ड के बगल में स्थित इंडोस्कोपी रूम में लगी। आग लगते ही काला धुआं फैल गया। मरीजों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। 

दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग के जवानों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। आग जिस इन्डोस्कोपी रूम में लगी वह एम्स की पुरानी OPD बिल्डिंग में है। इन्डोस्कोपी रूम दूसरे प्लोर पर है। यह इमरजेंसी वार्ड से ऊपर है। एम्स ने बयान जारी कर कहा है कि आग नियंत्रण में है। स्थिति का जायजा लेने के लिए निदेशक भी मौके पर पहुंच गए हैं।

सफदरजंग अस्पताल भेजे जा रहे इमरजेंसी के मरीज
आग लगने की सबसे पहली जानकारी सुबह 11:54 बजे मिली। इसके बाद एहतियात बरतते हुए आसपास के सभी मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद एम्स दिल्ली के आपातकालीन वार्ड को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। आपातकालीन इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को सफदरजंग अस्पताल जाने के लिए कहा जा रहा है। अस्पताल के गेट पर मरीजों और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी जा रही है।

PREV

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC