जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार डाला। एक आतंकी को गोली लगी है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में LoC (Line of Control) के इस पार घुसपैठ कर आए एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। एक और आतंकी को गोली लगी है। सीमा की निगरानी कर रहे जवानों ने घुसपैठ की कोशिश का पता लगा दिया था। इसके बाद LoC पार करने वाले आतंकियों को घेरकर मारा गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार देगवार सेक्टर में LoC पर तैनात सैनिकों ने सोमवार अहले सुबह अंधेरे की आड़ में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे कुछ आतंकवादियों की हरकत देखी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुआ। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की ओर से आए दो आतंकवादियों को निशाना बनाया।
पाकिस्तान की ओर भाग रहे आतंकी को लगी गोली
गोलीबारी के दौरान एक आतंकी मारा गया। इस दौरान पाकिस्तान की ओर भाग रहे एक और आतंकी को भी गोली लगी। उसे गिरते हुए देखा गया। आतंकियों के शव बरामद करने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। यह पता नहीं चला कि दूसरा आतंकवादी मारा गया या घायल हुआ है।
डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि सेना की एक एंबुश पार्टी ने रात करीब दो बजे गढ़ी बटालियन क्षेत्र में आतंकवादियों को घुसपैठ करते देखा था। दो आतंकियों को देगवार तेरवा में नियंत्रण रेखा के पार देखा गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी को गिरते हुए देखा गया, जबकि दूसरा पिंटू नाला की ओर चला गया।
यह भी पढ़ें- आर्टिकल 370 से मुक्ति के बाद 4 साल में कश्मीर में आए क्या बदलाव, जानें कैसे शांति से हो रहा विकास
15 अगस्त से पहले घाटी को दहलाने की फिराक में हैं आतंकी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों की योजना 15 अगस्त या इससे पहले जम्मू-कश्मीर को दहलाने की है। इसी के चलते घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर सुरक्षाबलों की सख्त निगरानी के चलते आतंकियों का सफाया हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है। रविवार को सेना ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया था।