श्री माता वैष्णों देवी मंदिर बोर्ड के सीईओ ने बताया कि कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मंगलवार को आग लग गई थी। शाम को करीब 4.25 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।
कटरा। मां वैष्णों देवी मंदिर परिसर की एक इमारत में मंगलवार को आग लग गई। हालांकि, आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। वैष्णों देवी यात्रा पर इस आगलगी का कोई प्रभाव नहीं है। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा जारी है।
आग से कोई जनहानि नहीं
श्री माता वैष्णों देवी मंदिर बोर्ड के सीईओ ने बताया कि कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर की एक इमारत में मंगलवार को आग लग गई थी। शाम को लगी इस आग पर करीब 4.25 बजे तक काबू पा लिया गया था। इस दुर्घटना में न कोई हताहत हुआ या घायल हुआ है। सारे लोग सुरक्षित हैं। माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा में श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है। कहीं किसी प्रकार की बाधा नहीं है।