पटना के थाने में भड़क उठी आग, जलकर खाक हुईं हैं फाईलें

Published : Nov 14, 2019, 10:05 AM ISTUpdated : Nov 14, 2019, 10:06 AM IST
पटना के थाने में भड़क उठी आग, जलकर खाक हुईं हैं फाईलें

सार

पटना शहर के कोतवाली थाने में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आगलगी की इस घटना में थाने में रखी फाईलें जल कर खाक हो गई हैं। जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया 

पटना. बिहार की राजधानी पटना शहर के कोतवाली थाने में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गई। जिससे आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया। आगलगी की इस घटना में थाने में रखी फाईलें जल कर खाक हो गई हैं। 

पटना का सबसे बड़ा थाना है

पटना  शहर का कोतवाली थाना सबसे बड़ा थाना है। अचानक सुबह भड़की आग के कारण थाने के कार्यालय में रखी जरूरी फाईलें जल कर खाक हो गईं है। वहीं, समय रहते है अन्य अहम दस्तावेजों को सुरक्षित बचा लिया गयी है। आग अपना भीषण रूप ले उससे पहले पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों ने उस पर काबू पा लिया। 

 

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल