
Bharuch Factory Fire: गुजरात के भरूच में स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है। आग तेजी से फैल रही है और इसके धुएं और लपटें कई किलोमीटर दूर से भी देखी जा रही हैं। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने या मौत की खबर नहीं है। आग के कारण फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं और आग बुझने के बाद ही नुकसान का पूरा अनुमान लगाया जा सकेगा।
आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इससे पहले 2 अप्रैल को बानसकांडा के दीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था, जिससे भीषण आग लगी थी और मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की मौत हो गई थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.