पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, विस्फोट में पांच महिलाओं की गई जान; सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को एक निजी पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में पांच महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि रसायनों को मिलाते समय घर्षण के चलते आग लग गई, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए और मुरुगानेरी गांव में स्थित फैक्टरी क्षतिग्रस्त हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 5:18 PM IST / Updated: Oct 23 2020, 11:02 PM IST

मदुरै. तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को एक निजी पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में पांच महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि रसायनों को मिलाते समय घर्षण के चलते आग लग गई, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए और मुरुगानेरी गांव में स्थित फैक्टरी क्षतिग्रस्त हो गई है। फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की। पुलिस ने कहा कि कई कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। अग्निशमन विभाग की विरुधुनगर और श्रीविल्लीपुतूर इकाईयों की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएम पलानीस्वामी ने चेन्नई में एक बयान में कारखाना मालिकों से सभी सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने का आग्रह किया और जिलाधिकारियों को ऐसे स्थानों की समय-समय पर समीक्षा करने और कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

घायलों को भी मिलेगी आर्थिक मदद 
मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एक लाख रुपये देने की घोषणा की । हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पलानीस्वामी ने राजस्व मंत्री आर बी उदय कुमार और जिलाधिकारी टी जी विनय को बचाव कार्य की निगरानी करने और पीड़ित परिवारों से मिलने का निर्देश दिया। वहीं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए सरकार से दिवाली से पहले पटाखा फैक्टरियों में सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने मृतकों के परिजन को पर्याप्त मुआवजा देने की भी मांग की।

Share this article
click me!