
नई दिल्ली. दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में रविवार को भीषण आग हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। राहत बचाव कार्य खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल बैग बनाने की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी, उसमें तीन अवैध फैक्ट्रियां चल रहीं थीं। पुलिस ने बिल्डिंग मालिक रेहान को गिरफ्तार कर लिया। उसपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, घायलों का इलाज फ्री में होगा, इसके अलावा उन्हें एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम राहत से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए देना का ऐलान किया। इसके अलावा भाजपा पार्टी फंड से मृतकों के परिजनों को इतना ही मुआवजा देगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आग की घटना में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों को दो दो लाख रुपए देना की घोषणा की।
सुबह 5 बजे लगी आग
बताया जा रहा है कि यह आग रविवार को सुबह 5.22 बजे लगी। इस इमारत में ही फैक्ट्री में काम करने वाले लोग अपने परिवारों के साथ रहते थे। सुबह होने की वजह से ज्यादातर लोग सो रहे थे। इस वजह से ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। इसके अलावा आप और भाजपा नेताओं ने हादसे वाली जगह का दौरा भी किया।
पीएम मोदी: अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना।
सीएम केजरीवाल: ''फैक्ट्री में आग लगने की वजह से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आग लगने की वजह का पूरी तरह से पता नहीं चला है। हमने मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।''
मनोज तिवारी: 'काफी दुखद घटना है। जांच पूरी होने तक कुछ नहीं बोलूंगा। पार्टी की तरफ से पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।'
बिल्डिंग मालिक का भाई हिरासत में लिए गए
जिस इमारत में आग लगी उसके मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया गया है। मारे गए लोगों में ज्यादातर लोग बिहार के बेगुसराय, समस्तीपुर के हैं। कुछ मृतक यूपी के अलग अलग जिलों से भी हैं।
तीन फैक्ट्रियां चल रही थीं
रिहाइशी इलाके में अवैध तरीके से फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्रियों में स्कूल बैग, बोतलें, जैकेट समेत तमाम सामान बन रहा था। यह इमारत 600 स्क्वैयर फीट जगह में बनी थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.