तमिलनाडु के शिवाकाशी की पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट 9 महिलाओं समेत 11 की मौत

इस विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मरने में सबसे अधिक 9 महिलाएं भी शामिल हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 17, 2023 11:55 AM IST / Updated: Oct 17 2023, 09:29 PM IST

Explosions in Sivakasi: तमिलनाडु में दो पटाखा इकाइयों में भयंकर विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मरने में सबसे अधिक 9 महिलाएं भी शामिल हैं। इस विस्फोट में दो लोग घायल भी हो गए हैं। सैंपल टेस्टिंग के दौरान शिवकाशी में यह विस्फोट हुआ जहां पटाखों और माचिसों के कारखाने है।

वैध लाइसेंसों की जांच चल रही थी

Latest Videos

शिवकाशी पुलिस ने कहा कि पटाखा और माचिस यूनिट्स के पास वैध लाइसेंस की जांच चल रही थी। पुलिस यह जांच कर रही थी कि किसके पास वैध लाइसेंस है और किसके पास नहीं है। दरअसल, दिपावली नजदीक आते ही पूरे देश में पटाखों की मांग बढ़ जाती है। शिवकाशी पूरे देश में पटाखों के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह है। तमिलनाडु की फैक्ट्रियों में पटाखों का उत्पादन इन दिनों बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर शोक व्यक्त किया है। स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों के लिए 3-3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

9 अक्टूबर को भी दस लोगों लोगों की मौत

तमिलनाडु के अरियालुर जिले में बीते 9 अक्टूबर को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दस लोगों की मौत हो गई थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई