असम-मेघालय सीमा पर फायरिंग से छह लोगों की मौत, मेघालय के कई जिलों में भड़की हिंसा, इंटरनेट बैन

असम पुलिस की फायरिंग में मारे गए छह लोगों में पांच मेघालय के हैं। एक असम का फॉरेस्ट गार्ड है। फायरिंग की घटना की जानकारी मेघालय में फैलते ही राज्य में हिंसा भड़क उठी। देखते ही देखते सात जिले हिंसा में चपेट में आ गए।

Firing and Violence in Meghalaya: असम-मेघालय सीमा विवाद एक बार फिर गरमा गया है। मंगलवार की सुबह दोनों राज्यों की सीमा पर हुई पुलिस फायरिंग में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में असम का एक फॉरेस्ट गार्ड भी शामिल है। पश्चिम जयंतिया हिल्स में मुकरोह में असम पुलिस व फॉरेस्ट विभाग की संयुक्त दबिश के दौरान यह घटना घटी है। सीमा से सटे कुछ लोग ट्रक से लकड़ियां ले जा रहे थे। यह लकड़ी तस्करी कर ले जाने की बात कही जा रही है। इसको रोकने के लिए असम पुलिस ने फॉयरिंग की। इस घटना के बाद मेघालय के सात जिलों में हिंसा भड़क गई। उधर, सीएम कॉनराड संगमा ने इस हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई है। 

फायरिंग की घटना के बाद मेघालय जल उठा, इंटरनेट बंद

Latest Videos

असम पुलिस की फायरिंग में मारे गए छह लोगों में पांच मेघालय के हैं। एक असम का फॉरेस्ट गार्ड है। फायरिंग की घटना की जानकारी मेघालय में फैलते ही राज्य में हिंसा भड़क उठी। देखते ही देखते सात जिले हिंसा में चपेट में आ गए। पश्चिम जयंतिया पहाड़ियां, पूर्वी जयंतिया पहाड़ियां, पूर्वी खासी पहाड़ियां, री-भोई, पूर्वी पश्चिम खासी पहाड़ियां, पश्चिम खासी पहाड़ियां और दक्षिण पश्चिम खासी पहाड़ियां में हिंसा को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 

मेघालय पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

फायरिंग में मारे गए छह लोगों के मामले में मेघालय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि मामले की जांच होगी। उन्होंने बताया कि राज्य के सात जिलों में हिंसा फैलने का मुख्य स्रोत वायरल वीडियो रहा। सोशल मीडिया पर यह सूचना फैल गई कि फायरिंग में छह लोगों की मौत हो गइ। इसके बाद राज्य के सात जिलों में हिंसा शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए ताकि कोई अफवाह न फैले, इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अगले दो दिनों तक इंटरनेट बंद रहेगा। स्थितियों को देखने के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बिगबॉस प्रतिभागी सोनाली फोगाट हत्याकांड में सीबीआई ने दाखिल किया चार्जशीट, बताया हत्या की रात क्या हुआ था

AAP विधायक गुलाब सिंह को कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025