77वें स्वतंत्रता दिवस पर हो सकती है देश के पहले इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की घोषणा

77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के पहले इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की घोषणा हो सकती है। पहला इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान होगा।

Anish Kumar | Published : Jul 12, 2023 5:48 AM IST / Updated: Jul 12 2023, 11:19 AM IST

नई दिल्ली। अगस्त में देश के पहले इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की घोषणा हो सकती है। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर इसका ऐलान हो सकता है। पहला इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान होगा। इसकी मदद से तीनों सेनाओं के संचालन में कमियों की पहचान की जाएगी और उन्हें दूर किया जाएगा।

एशियानेट न्यूजएबल को पता चला है कि भारतीय सेनाओं की पहली इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड (आईटीसी) की घोषणा अगस्त में होने की संभावना है। इसके पुनर्गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड से तीनों सेनाओं के तालमेल में वृद्धि होगी। इनका संयुक्त कौशल बढ़ेगा।

टेस्ट-बेड के रूप में काम करेगा पहला इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड
रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों से पता चला है कि 77वें स्वतंत्रता दिवस पर इसकी घोषणा हो सकती है। प्लान के अनुसार जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान पहला इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड होगा। यह अन्य इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड के लिए टेस्ट-बेड के रूप में काम करेगा। इससे कमियों और चुनौतियों का पता लगाया जाएगा और उन्हें दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

सूत्रों ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी कमान के बाद लखनऊ स्थित उत्तरी थिएटर कमांड को दूसरा इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड घोषित किया जाएगा। तीसरा मैरीटाइम थिएटर कमांड होगा। इसका मुख्यालय कर्नाटक के कारवार में होगा। इसके पास तटीय और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी।

'वन बॉर्डर वन फोर्स' के कॉन्सेप्ट पर होगा काम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कमांडों में 'वन बॉर्डर वन फोर्स' के कॉन्सेप्ट पर काम होगा। वर्तमान में तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना) के कमांड अलग-अलग हैं। इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड में तीनों सेनाएं एक ही छतरी के नीचे काम करेंगी। वेस्टर्न इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्रों की रक्षा और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा। उत्तरी एकीकृत थिएटर कमांड चीन के साथ लगी सीमा की रक्षा करेगा।

योजना के अनुसार थियेटर कमांड के लिए कोई अतिरिक्त पद या रैंक नहीं बनेगा। पहले से मौजूद कमांड संरचनाओं के अधिकारियों को इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड में जिम्मेदारी दी जाएगा। वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों के पास 17 कमांड हैं। भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के पास 7-7 कमांड हैं, जबकि भारतीय नौसेना के पास तीन कमांड हैं।

यह भी पढ़ें- नौसेना के लिए भारत फ्रांस से खरीद सकता है Rafale-M, जानें वायुसेना के विमान से कितने अलग होते हैं नेवी के फाइटर जेट

आरपी कलिता बन सकते हैं पहले इंटीग्रेटेड थिएटर कमांडर

सूत्रों के मुताबिक पहले इंटीग्रेटेड थिएटर कमांडर को चुनने पर चर्चा चल रही है। वरिष्ठता के अनुसार पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता अगस्त में नियुक्ति के लिए सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे। दूसरा विकल्प वर्तमान दक्षिण पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू होंगे। इंटीग्रेटेड थिएटर कमांडर 61 साल की उम्र में रिटायर होंगे। सेवा प्रमुख तीन साल या 62 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो सेवा करते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल और समकक्ष रैंक के अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं।

Share this article
click me!