New Parliament Building: 28 महीने में तैयार हुआ नया संसद भवन, 28 मई को देश के नाम होगा समर्पित- देखें यह पहला वीडियो

नया संसद भवन (New Parliament Building) बनकर तैयार हो चुका है और 28 मई को यह देश के नाम समर्पित हो जाएगा। इससे पहले देश ने नए संसद भवन का पहला वीडियो सामने आया है, जो बेहद आकर्षक है।

New Parliament House India. नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम 28 मई 2023 को होगा। दो फेज में संसद भवन का उद्घाटन पूरा किया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उद्घाटन समारोह की अगुवाई करेंगे। यह भी एक अजब संयोग है कि नया संसद भवन 28 महीने में बनकर पूरा हुआ है और 28 तारीख को ही इसका उद्घाटन भी किया जा रहा है। इससे पहले हम आपको दिखा रहे हैं नए संसद भवन का पहला वीडियो, जो इसकी भव्यता को दर्शाता है।

 

Latest Videos

 

कब और कैसे होगा नए पार्लियामेंट बिल्डिंग का उद्घाटन

नए संसद भवन की उद्घाटन सेरेमनी सुबह करीब शुरू होगी और पार्लियामेंट परिसर में गांधी प्रतिमा के पास पंडाल लगाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सहित केंद्र सरकार के कई सीनियर मंत्री मौजूद रहेंगे। पूजा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग लोकसभा चैंबर, राज्यसभा चैंबर सहित नए संसद भवन का निरीक्षण करेंगे। इसी दौरान ऐतिहासिक सेंगोल को लोकसभा चैंबर में स्थापित किया जाएगा। यह लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के ठीक बगल में रखा जाएगा। इस दौरान तमिलनाडु से आए पुजारियों द्वारा पूजा पाठ किया जाएगा। इसे सेंगोल को डिजाइन करने वाले ओरिजनल ज्वेलर भी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपए का सिक्का

इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपए का सिक्का और स्टांप भी जारी करेंगे और भाषण देंगे। इसके बाद लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल वोट ऑफ थैंक्स करेंगे और उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। करीब 19 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय लिया है। जबकि 25 राजनैतिक दलों ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। यह दल एनडीए का हिस्सा नहीं हैं फिर भी इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहेंगे।

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन- ये दल होंगे शामिल

28 मई को संसद भवन के उद्घाटन मौके पर बीजेपी सहित एनडीए के एआईएडीएमके, अपना दल, द रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, शिवसेना शिंदे गुट, एनपीपी, एनपीएफ जैसी पार्टियां शामिल होंगी। इसके अलावा बीजू जनता दल, टीडीपी, वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियां भी शामिल रहेंगी। विपक्षियों पार्टियों में शिरोमणि अकाली दल, बहुजन समाजवादी पार्टी, जनता दल सेक्युलर इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें

बिग न्यूजः अब पीएम मोदी ही करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, राष्ट्रपति वाली याचिका SC से खारिज, जज ने वकील जया सुकिन को फटकारा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts