Fit India Campaign: 11000 फीट की ऊंचाई अनुराग ठाकुर की साइकिलिंग; बोले-'यह देखना सुखद रहा'

Published : Sep 25, 2021, 11:12 AM IST
Fit India Campaign: 11000 फीट की ऊंचाई अनुराग ठाकुर की साइकिलिंग; बोले-'यह देखना सुखद रहा'

सार

फिट इंडिया कैम्पेन (Fit India Campaign) के तहत शनिवार को लद्दाख में फिटनेस के प्रति जागरुकता लाने साइकिलिंग की गई। इसमें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) ने भी साइकिल चलाई।

लद्दाख. फिट इंडिया कैम्पेन(Fit India Campaign) के तहत शनिवार सुबह लद्दाख में 11000 फीट की ऊंचाई पर साइकिलिंग करके केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा-11,000 फीट की ऊंचाई पर भी सैकड़ों युवा साइकिलिंग में भाग लेने आए, ये दिखाता है कि लद्दाख में भी साइकिलिंग कितनी लोकप्रिय है। हम आज़ादी के 75 वर्ष मना रहे हैं और फिट इंडिया मूवमेंट को देश के कोने-कोने तक ले जाने का काम कर रहे हैं। जिंदगी की तमाम टेंशन को दूर करने के लिए Fit India Campagain पिछले महीने ही शुरू किया गया है।

pic.twitter.com/vxp2kJ4Y2x

यह भी पढ़ें-Fit India Mobile app से सीखिए फिट रहने का गुर, मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल मंत्री ने लांच किया ऐप

अक्टूबर तक चलेंगे कार्यक्रम
75 जिलों और प्रत्येक जिले के 75 गांवों में 2 अक्टूबर 2021 तक प्रत्येक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार, फिट इंडिया फ्रीडम रन 744 जिलों में, 744 जिलों के प्रत्येक ज़िले में 75 गांवों और देश भर के 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलियाई लड़की पर आ गया था इस दिग्गज खिलाड़ी का दिल, जानें फिर क्या हुआ की अलग हो गए रास्ते

यह है इसका उद्देश्य
अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेलकूद जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और मोटापे, आलस, तनाव, चिंता और अन्य बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प "फिटनेस की डोज़-आधा घंटा रोज" लेने का आह्वान किया जाएगा। इस अभियान का पहला संस्करण 15 अगस्त से 2 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें- कभी धोनी को गले लगाती, तो कभी सिर झुकाकर छोटे भाई की तरह सम्मान देते नजर आए कोहली, देखें शानदार फोटोज
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?