- Home
- Sports
- Cricket
- कभी धोनी को गले लगाती, तो कभी सिर झुकाकर छोटे भाई की तरह सम्मान देते नजर आए कोहली, देखें शानदार फोटोज
कभी धोनी को गले लगाती, तो कभी सिर झुकाकर छोटे भाई की तरह सम्मान देते नजर आए कोहली, देखें शानदार फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को हुए सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबले में विराट की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। जिसमें सलामी जोड़ी देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने 13 ओवर में 111 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।
(Photo source- Instagram)
बेंगलुरु की पारी में सबसे ज्यादा 70 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए और इससे बाद विराट कोहली ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह टी20 क्रिकेट में अपना दस हजार रनों का रिकार्ड बनाने से चूक गए।
(Photo source- Instagram)
चेन्नई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1.5 ओवर पहले ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बेहतरीन शुरुआत के बाद सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद रहकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। रैना ने 17 रन तो धोनी ने 11 रन बनाए।
(Photo source- Instagram)
इस मैच में भले ही जीत-हार किसी की भी हुई हो, लेकिन मैच के दौरान की ये तस्वीरें आपका दिल जरूर जीत लेंगी। धोनी-कोहली की दोस्ती के किस्से वैसे ही पूरे जग में मशहूर है। उसे याराने को दिखाती हैं, ये फोटोज।
(Photo source- Instagram)
मैच से पहले कोहली और धोनी मस्ती करते नजर आए। इस दौरान धोनी के बड़े भाई या मेंटर की तरह विराट को कुछ समाझाते नजर आए और कोहली भी सिर झुकाकर उनकी बातें सुन रहे थे।
(Photo source- Instagram)
मैच के दौरान के विराट कोहली की एक छोटी सी फैन ने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, मैच में आरसीबी को चीयर करने आई इस लड़की ने एक बहुत ही प्यारे मैसेज का प्ले कार्ड पकड़ा हुआ था। नन्ही फैन ने धोनी से रिक्वेस्ट की थी कि, हाय धोनी, प्लीज आज विराट को जीतने दों। बच्ची के इस बोर्ड ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
(Photo source- Instagram)
आईपीएल 2021 के खत्म होने के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। इस बार एमएस धोनी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है।
(Photo source- Instagram)
वहीं, सीएसके की इस विजयी गाथा की बात करें तो, धोनी के धुरंधर आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, आरसीबी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
(Photo source- Instagram)