हिंसा की आग में धधक रहा बिहार: बम धमाके में सासाराम में 6 घायल, बिहारशरीफ में गोलीबारी से 1 की मौत, धारा 144 लागू

बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में फिर से हिंसा हुई है। सासाराम में एक बम धमाके में छह लोग घायल हो गए। वहीं, बिहारशरीफ में कई राउंड गोलीबारी हुई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शहर में धारा 144 लगा दी गई है।

पटना। राम नवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा (Ram Navami Clashes) के बाद बिहार के दो शहर सासाराम और बिहार शरीफ हिंसा की आग में धधक रहे हैं। शनिवार शाम को सासाराम में बम धमाका हुआ, जिससे छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बिहारशरीफ में हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे। खबर मिल रही है कि इनमें से एक की मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बम धमाके की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। FSL (Forensic Science Laboratory) की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल इकट्ठा किया। पुलिस के अनुसार बम धमाका बम को संभालने के दौरान हुआ था। हादसे में घायल हुए लोग ही बम लिए हुए थे। दूसरी ओर बिहारशरीफ के कई जगह गोलीबारी की घटना हुई है। इसके बाद धारा 144 लगा दी गई है।

Latest Videos

झुग्गी में हुआ था धमाका

सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सासाराम में बम विस्फोट हुआ था। घायलों को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया था। हम अभी सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कहा, "बम धमाके की खबर मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। विस्फोट एक झुग्गी में हुआ था। इलाके से एक स्कूटी बरामद की गई है। प्रथम दृष्टया यह एक सांप्रदायिक घटना नहीं लगती है।"

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

इससे पहले शनिवार को सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टास्क फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया। शनिवार को सासाराम और बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था। बिहार शरीफ पहाड़पुर और सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज इलाके में झड़पें हुईं। इस दौरान कई राउंड गोलीबारी हुई, जिससे तीन लोग घायल हो गए थे। इनमें से एक की मौत की जानकारी सामने आई है।

बिहार शरीफ सदर अस्पताल के डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड़पुर इलाके में झड़प के दौरान दो लोगों को गोली लगी थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इससे पहले 31 मार्च को नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में झड़पें हुईं थी। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह सासाराम में एक सभा करने वाले थे, जिसे सांप्रदायिक तनाव के चलते रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: बर्धमान में भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या, हलवाई की दुकान के बाहर हुआ हमला

रोहतास में चार जनवरी तक स्कूल बंद
बिहारशरीफ में 80 और सासाराम में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल से बात की है। उन्होंने केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियों को बिहार भेजा है। रोहतास जिले में चार अप्रैल तक सभी सरकारी, निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में इंसान भेजने की दिशा में ISRO को मिली बड़ी कामयाबी, RLV का हुआ सफल टेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'