पाकिस्तान से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आएगा दिल्ली, 30-31 मई को पानी से संबंधी मामलों पर होगी बात

पाकिस्तान से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आने वाला है। भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच पानी को लेकर चल रहे विवाद पर बातचीत होगी। दिल्ली में 30-31 मई को इस संबंध में बैठक होगी।
 

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 10:31 AM IST

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले काफी समय से खराब चल रहे हैं। औपचारिक रूप से दोनों देशों के बीच बातचीत नहीं हो रही है। इस बीच कुछ मौके ऐसे आए हैं जब दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल एक दूसरे देशों में गए और बात की है। इसी क्रम में पाकिस्तान से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आने वाला है। 

भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच पानी को लेकर चल रहे विवाद पर बातचीत होगी। दिल्ली में 30-31 मई को इस संबंध में बैठक होगी। पाकिस्तानी कमिश्नर फोर इंडस वाटर्स सैयद मुहम्मद मेहर अली शाह ने कहा है कि बाढ़ पूर्वानुमान डेटा साझा करने पर बातचीत होगी। इसके साथ ही पीसीआईडब्ल्यू (पाकिस्तान सिंधु जल आयुक्त) की वार्षिक रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी।

Latest Videos

हर साल दोनों देशों के बीच होती है बैठक
मेहर अली ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल निर्माणाधीन पाकल दुल और लोअर कलनई बांधों का दौरा नहीं करेगा, लेकिन उनपर और अन्य परियोजनाओं पर चर्चा होगी। बता दें कि मार्च में भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को उसकी वास्तविक भावना से लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी और आशा व्यक्त की थी कि स्थायी सिंधु आयोग की अगली बैठक भारत में जल्द से जल्द आयोजित की जाएगी। सिंधु जल संधि के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार हर साल पाकिस्तान और भारत में बैठक होती है। 

वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आएगा प्रतिनिधिमंडल 
पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आएगा। पिछले कुछ सप्ताह में भारत का दौरा करने वाला यह दूसरा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल है। इस महीने की शुरुआत में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे (आरएटीएस) की बैठक के लिए दिल्ली का दौरा किया था।

सिंधु जल संधि 1960 के तहत बांटा गया है पानी
1960 की सिंधु जल संधि के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच पानी का बंटवारा हुआ है। तीन पूर्वी नदियों- सतलुज, ब्यास और रावी का पानी अप्रतिबंधित उपयोग के लिए भारत को आवंटित किया जाता है, जबकि तीन पश्चिमी नदियां- सिंधु, झेलम और चिनाब- पाकिस्तान में जाती हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान बोला-परमाणु संपन्न होने से क्षेत्रीय संतुलन हो सका स्थापित, कश्मीर पर भी बराबरी से बात हो सकेगी

इसके अतिरिक्त, नई दिल्ली को डिजाइन के विशिष्ट मानदंडों के अधीन, तीन पश्चिमी नदियों पर नदी परियोजनाओं के माध्यम से जलविद्युत उत्पन्न करने का अधिकार है। संधि के तहत पाकिस्तान पश्चिमी नदियों पर भारतीय जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर आपत्ति उठा सकता है।

यह भी पढ़ें- जापान ने बदले सिद्धांत, भारत को जेट-मिसाइल और घातक हथियार करेगा एक्सपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal