अरुणाचल: कांग्रेसी विधायक का दावा- चीनी सेना ने 5 लोगों को अगवा किया; पीएमओ से की कार्रवाई की मांग

Published : Sep 05, 2020, 09:40 AM IST
अरुणाचल: कांग्रेसी विधायक का दावा- चीनी सेना ने 5 लोगों को अगवा किया; पीएमओ से की कार्रवाई की मांग

सार

भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। इसी बीच अरुणाचल प्रदेश से एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है। यहां 5 लोगों को चीनी सेना द्वारा अगवा करने का मामला सामने आया है। यह दावा कांग्रेसी विधायक ने किया है। 

ईटानगर. भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। इसी बीच अरुणाचल प्रदेश से एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है। यहां 5 लोगों को चीनी सेना द्वारा अगवा करने का मामला सामने आया है। यह दावा कांग्रेसी विधायक ने किया है। 

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया है कि राज्य के सुबनसिरी जिले के 5 लोगों को कथित रूप से चीनी सेना के जरिए अगवा कर लिया गया। कुछ महीने पहले भी ऐसी घटना सामने आई थी। 
 


पीएमओ से की कार्रवाई की मांग
निनॉन्ग एरिंग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। एरिंग ने लिखा, चीन की सेना को अब जवाब देना चाहिए। 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...