Food and Agri­cul­ture Organizatio ने दी गुड न्यूजः भारत में 4.79% फूड इंफ्लेशन, लेबनान में चरम पर महंगाई-जानें लिस्ट में कहां है पाकिस्तान?

खाद्य और कृषि संगठन ने फूड इंफ्लेशन इंडेक्स प्राइस लिस्ट के मुताबिक भारत ने खाद्य मुद्रास्फीति को बहुत अच्छी तरह से मैनेज किया। भारत में इस समय फूड इंफलेशन केवल 4.79% है।

नई दिल्ली: दुनियाभर में खाद्य पद्वार्थों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच भारत ने खाद्य मुद्रास्फीति को बहुत अच्छी तरह से मैनेज किया है। खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agri­cul­ture Organization) ने फूड इंफ्लेशन इंडेक्स प्राइस लिस्ट के मुताबिक भारत में इस समय खाद्य मुद्रास्फीति केवल 4.79% है।  खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार इस समय सबसे महंगाई लेबनान में हैं।

अगर बात करें उन देशों की जहां फूड मुद्रास्फीति सबसे कम है, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लाइबेरिया का है, जहां फूड इंफ्लेशन माइनस 2.47 प्रतिशत है। इसके बात हांगकाग और सऊदी अरब का नाम आता है, जहां खाद्य मुद्रास्फीति क्रमश: 1.6 और 2.3 फीसदी है।

Latest Videos

वहीं, अगर सबसे से अधिक फूड इंफ्लेशन वाले देशों की बात करें, तो इसमें लेबनान का नाम सबसे ऊपर है, जहां फूड इंफ्लेशन दर 352 % है। इसके बाद वेनेजुएला और अर्जेटीना का नंबर आता है। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान सबसे ज्यादा खाद्य मुद्रास्फीति वालों के फेहरिस्त में छठे स्थान पर है। देश में इस समय 48 प्रतिशत फूड इंफ्लेशन है।

 

 

प्रोफेसर शमिका रवि ने शेयर वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की लिस्ट

इस बीच प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और प्रोफेसर शमिका रवि ने कहा है कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत ने खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए दुनिया में खाद्य मुद्रास्फीति की एक सूची भी शेयर की है। इसमें शमिका ने वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के ट्विटर पेज पर प्रकाशित 33 देशों में खाद्य मुद्रास्फीति की दरों की सूची को रीट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें- From The India Gate: इधर 'जादू की झप्पी' ने दिखाया कमाल, उधर बदले-बदले से दिखे सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi