लगातार 18वें दिन बढ़े ईंधन के दाम, पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल; जानिए आपके शहर में कीमत

डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पेट्रोल की कीमतें कल के बराबर हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ। दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई। 

नई दिल्ली. डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पेट्रोल की कीमतें कल के बराबर हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ। दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई। पिछले 18 डीजल की कीमतों में 10.48% , पेट्रोल की कीमतों में 8.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 

पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
24 जून को लगातार 18वें दिन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल 79.40 और डीजल 79.88 रुपए पहुंच गया है। दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है, जहां डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ है। 

Latest Videos

जानिए आपके शहर में कितनी हैं डीजल और पेट्रोल की कीमतें
 

शहरपेट्रोल डीजल
दिल्ली79.7679.88
मुंबई86.5478.22
चेन्नई83.0477.17
कोलकाता81.4577.06
नोएडा80.5772.03
रांची79.7875.91
बेंगलुरु82.3575.96
पटना82.7976.90
चंडीगढ़76.7671.40
लखनऊ80.4671.94

कीमतें प्रति लीटर में (सोर्स-आईओसी)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बावजूद बढ़ीं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन 18 दिनों में ज्यादातर दिन क्रूड आयल के दाम में नरमी ही रही। इसके बावजूद घरेलू बाजार में लगाचार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। मौजूदा वक्त में इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमतें 40 डॉलर प्रति बैरल के आस पास हैं। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उसके मुताबिक, कमी नहीं हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य