लगातार 18वें दिन बढ़े ईंधन के दाम, पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल; जानिए आपके शहर में कीमत

Published : Jun 24, 2020, 08:40 AM IST
लगातार 18वें दिन बढ़े ईंधन के दाम, पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल; जानिए आपके शहर में कीमत

सार

डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पेट्रोल की कीमतें कल के बराबर हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ। दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई। 

नई दिल्ली. डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पेट्रोल की कीमतें कल के बराबर हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ। दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई। पिछले 18 डीजल की कीमतों में 10.48% , पेट्रोल की कीमतों में 8.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 

पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
24 जून को लगातार 18वें दिन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल 79.40 और डीजल 79.88 रुपए पहुंच गया है। दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है, जहां डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ है। 

जानिए आपके शहर में कितनी हैं डीजल और पेट्रोल की कीमतें
 

शहरपेट्रोल डीजल
दिल्ली79.7679.88
मुंबई86.5478.22
चेन्नई83.0477.17
कोलकाता81.4577.06
नोएडा80.5772.03
रांची79.7875.91
बेंगलुरु82.3575.96
पटना82.7976.90
चंडीगढ़76.7671.40
लखनऊ80.4671.94

कीमतें प्रति लीटर में (सोर्स-आईओसी)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बावजूद बढ़ीं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन 18 दिनों में ज्यादातर दिन क्रूड आयल के दाम में नरमी ही रही। इसके बावजूद घरेलू बाजार में लगाचार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। मौजूदा वक्त में इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमतें 40 डॉलर प्रति बैरल के आस पास हैं। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उसके मुताबिक, कमी नहीं हुई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली